BB 16: वीकेंड का वॉर में टीना और प्रियंका पर भड़कीं फराह खान, गुस्से में आकर छोड़ा शो!
मुंबईPublished: Jan 27, 2023 12:39:52 pm
Farah Khan Got Angry on Tina Dutta : बिग बॉस 16 में इस हफ्ते वीकेंड का वार लेकर साजिद खान की बहन फराह खान आएंगी। हाल ही में शो का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है, जिसमें घरवालों की हरकतों से परेशान होकर फराह ने शो को बीच में छोड़कर वॉक आउट कर लिया है।
Bigg Boss 16 : बिग बॉस 16 अब अपने फिनाले की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। इस बीच शो से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। जिसके मुताबिक, अब सलमान खान (Salman Khan) सीधे फिनाले के एपिसोड को होस्ट करते दिखाई देंगे। उनकी जगह पर इस हफ्ते वीकेंड का वार लेकर साजिद खान की बहन फराह खान आएंगी। इस बीच शो का लेटेस्ट प्रोमो वीडियो (Bigg Boss 16 Latest Promo) सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें फराह खान (Farah Khan) घरवालों की क्लास लगाते हुए दिखाई दे रही हैं। इस बीच फराह को टीना दत्ता (Tina Dutta) और प्रियंका चहर (Priyanka Chahar) की एक बात इतनी बुरी लग गई वह शो को बीच में ही छोड़कर चली गईं।