18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिगबॉस 9: दिगांगन के पिता नीरज सूर्यवंशी ने दी रिषभ सिन्हा को चेतावनी !

'बिग बॉस' 9 में रिषभ के वाइल्ड कार्ड एंट्री पाने के बाद से घर में जबरदस्त ड्रामा बढ़ गया है। 'बिग बॉस' के घर में रिषभ और अन्य प्रतिभागियों के बीच

2 min read
Google source verification

image

Nidhi Sharma

Nov 08, 2015

'बिग बॉस' 9 में रिषभ के वाइल्ड कार्ड एंट्री पाने के बाद से घर में जबरदस्त ड्रामा बढ़ गया है। 'बिग बॉस' के घर में रिषभ और अन्य प्रतिभागियों के बीच छोटी-छोटी बातों पर इगो का टकराव हो रहा है।


ये सब देख कर लग रहा है कि शो की टीआरपी शायद वापस लौट गाए। 'बिग बॉस' के घर में 18 साल की हुई दिगांगना अब तक किसी विवाद में नहीं फंसी।


लेकिन हाल ही रिषभ के घर में जाने के बाद कुछ बातों को लेकर दिगांगना के पिता नीरज सूर्यवंशी ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट को वार्निंग दी है।

digangana suryavanshi

दिगांगना के पिता ने कहा मेरी बेटी से जो दुर्व्यवहार कर रहा उसे "मुंहतोड़ जवाब" पाने के लिए तैयार रहना चाहिए। सूर्यवंशी ने कहा मैं अपनी बेटी को लेकर पूरी तरह से बेफ्रिक हूं, वो अपना ध्यान रख सकती है।

digangana suryavanshi family

खबरों की माने तो दिगांगना इस हफ्ते घर से एलिमिनेट हो सकती हैं। लेकिन 'बिग बॉस' के घर में कुछ भी हो सकता है जैसा होता आया है। हाल ही में कीथ बिग बॉस के घर से कुछ दिन के लिए बाहर हो गए है। खबरों के मुताबिक कीथ के छोटे भाई का निधन हो गया है।
rishabh sinha big boss9

ये भी पढ़ें

image