16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bigg Boss OTT 2 New Elimination: पुनीत सुपरस्टार के बाद अब इस हसीना को बिग बॉस ने दिखाया बाहर का रास्ता?

Bigg Boss OTT 2 New Elimination: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में पुनीत सुपरस्टार के बाद अब पलक पुरसवानी पर एलिमिनेशन की तलवार लटक गई है। बिग बॉस ने हसीना के एलिमिनेशन से पहले एक ट्वीस्ट डाल दिया है।  

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Jun 19, 2023

bb2.jpg

Bigg Boss OTT 2 New Elimination Palak Purswani

Bigg Boss OTT 2 New Elimination: बिग बॉस ओटीटी 2 के प्रीमियर को दो दिन भी नहीं हुए हैं और एक कंटेस्टेंट को बाहर निकालने के बाद अब दूसरे पर एलिमिनेशन की तलवार टांग दी गई है। पुनीत सुपरस्टार को शो से बाहर करने के बाद अब पलक पुरसवानी पर एलिमिनेशन की तलवार लटक गई है। लेकिन पलक पुरसवानी को बाहर का दरवाजा दिखाने से पहले बिग बॉस ने एक ऐसा टास्क दिया है जो उनके खेल को बचा सकता है।

पलक पुरसवानी की बिग बॉस जर्नी है खतरे में?
बिग बॉस ओटीटी 2 में 17 जून को सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स का इंट्रोडक्शन कराकर घर में भेजा था। लेकिन आकांक्षा पुरी और पलक पुरसवानी को एक दिन के बाद यानी 18 जून को बिग बॉस हाऊस में एंट्री कराई गई थी। पहले दिन खूब सारा रोमांस और बवाल देखने के बाद अब दूसरे दिन एलिमिनेशन की तलवार कंटेस्टेंट्स पर टांग दी गई है। जहां कहा जा रहा है कि पलक पुरसवानी को बिग बॉस ने घर के बाहर का दरवाजा दिखा दिया है लेकिन यहां एक ट्वीस्ट है।

पलक पुरसवानी को एक्स बॉयफ्रेंड बचा पाएंगें?
बिग बॉस ने पलक पुरसवानी के सामने यह ट्वीस्ट डाला है कि ये अगर घर के अन्य सदस्यों से बीबी करेंसी लेकर 30 हजार जमा कर लेती हैं तो वह घर में टिक सकती हैं। अब पलक पुरसवानी ने हर किसी से बीबी करेंसी ले लिया है और कमाल की बात यह है कि पलक को उनके एक्स बॉयफ्रेंड अविनाश सचदेवा ने पूरे 10 हजार बीबी करेंसी देकर बचा लिया है। अब देखना यह होगा कि 30 हजार करेंसी जमा करने के बाद पलक पुरसवानी बिग बॉस हाऊस में टिक पाती हैं या नहीं और अगर टिक जाती हैं तो रियलिटी शो में क्या नया ट्वीस्ट आएगा।