
Sapna chaudhary
मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली है। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी उन्हें 2019 लोकसभा चुनाव में यूपी या हरियाणा में किसी सीट से उम्मीदवार बना सकती है। पहले सपना को मथुरा से बीजेपी उम्मीदवार हेमा मालिनी के सामने उतारने की अटकलें थीं लेकिन कांग्रेस ने वहां से महेश पाठक को मैदान में उतार दिया है।
सपना के कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर एक बीजेपी विधायक ने ऐसा बयान दिया है कि बवाल हो सकता है। दरअसल, अपने बयानों को लेकर विवादों में रहने वाले बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह से जब सपना चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने पर सवाल पूछा तो उन्होंने सपना की तुलना सोनिया गांधी से की।
बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा, 'राहुलजी भी अपनी कुल-परंपरा को आगे बढ़ाएं यह अच्छी बात है। उनकी माताजी (सोनिया गांधी) भी इटली में इसी पेशे से थीं और आज फिर सपना को भी उन्होंने अपना बना लिया। मैं तो धन्यवाद दूंगा राहुलजी को कि जैसे आपके पिताजी (राजीव गांधी) ने सोनियाजी को अपना बना लिया, आप भी आज भारत की राजनीति में सपना को अपना बनाकर के राजनीतिक नई पारी की शुरुआत करें।'
साथ ही उन्होंने कहा कि भारत की जनता कभी भी नर्तकी को देश चलाने की इजाजत नहीं देती। इसलिए नर्तकी के आने से भारतीय राजनीति पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। उन्होंने कहा,'मुझे खुशी है कि अब राहुलजी नेताओं पर भरोसा हटा करके नर्तकी पर भरोसा करना चालू कर दिए। अच्छा तो सबसे अच्छा यह हो गया है अब सास और बहू दोनों ही एक ही कल्चर और एक ही पेशे से रहेंगी।'
Published on:
24 Mar 2019 04:51 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
