27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साध्वी प्रज्ञा के चुनाव लड़ने पर भड़की ये बॉलीवुड एक्ट्रेसेस, कहा- अबकी बार…

रिचा चड्ढा ने अपने आॅफिशियल ट्विटर हैडल पर साध्वी प्रज्ञा को लेकर पोस्ट की है। इस पोस्ट में लिखा है, 'आतंक के मामले में

2 min read
Google source verification
Richa Chadha

Richa Chadha

मुंबई। लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण की वोटिंग के बीच साध्वी प्रज्ञा को लेकर विवाद शुरू हो गया है। साध्वी प्रज्ञा को बीजेपी ने भोपाल से कांग्रेस के दिग्विजय सिंह के सामने खड़ा करने का फैसला लिया है। इस पर राजनेताओं से लेकर बॉलीवुड तक हल्ला मच गया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस रिचा चड्ढा ने भी अपना विरोध दर्ज कराया है और साथ ही में लोगों से अपील भी कर डाली है।

रिचा चड्ढा ने अपने आॅफिशियल ट्विटर हैडल पर साध्वी प्रज्ञा को लेकर पोस्ट की है। इस पोस्ट में लिखा है, 'आतंक के मामले में संदिग्ध को चुनाव में उतारना सही नहीं है और ना ही लिचिंग करने वाले और हत्यारों पर भारतीय तिरंगा चढ़ाना। लेकिन भोपाल, आप सोच-समझकर वोट देना! अब ये नया स्लोगन है, 'अब की बार प्यार ही प्यार' 2019.'

इससे पहले एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी साध्वी प्रज्ञा को टिकट दिए जाने की खबर पर जमकर आलोचना की थी। उन्होंने कई सारे ट्विट कर अपना विरोध जताया। ऐसे में उनको कई लोगों ने जवाबी ट्विट भी किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि लोकसभा चुनावों के उम्मीदवारों की एक और बेहतरीन सूची। एक संभावित आतंकवादी, मालेगांव ब्लास्ट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा। नफरत और विभाजन के अपने एजेंडे में भाजपा बिल्कुल नग्न है।

आपको बता दें कि स्वरा हाल ही में बिहार के बेगूसराय सीट से सीपीएम की ओर से चुनाव लड़ रहे कन्हैया कुमार का सपोर्ट करते हुए देख गया था। कन्हैया कुमार की नामांकन रैली में स्वरा ने बीजेपी और आरएसएस पर जमकर हमला बोला था।