
Bollywood private parties
मुंबई। करण जौहर के घर में आयोजित स्टार पार्टी का वीडियो सामने आने के बाद विवाद गहराता जा रहा है। अकाली दल विधायक मजींदर एस सिरसा ने वीडियो में दिख रहे स्टार्स पर ड्रग्स लेने के आरोप लगा दिए। अब रैपर हार्ड कौर ने बॉलीवुड की प्राइवेट पार्टियों को लेकर खुलासा किया है
एक एजेंसी को दिए इंटरव्यू में हार्ड कौर ने दावा किया है,' इन दिनों इंडस्ट्री में अगर आप ड्रग्स नहीं लेते हैं तो कूल नहीं माने जाते हैं। ड्रग्स लेना दिखावा करने का तरीका हो गया है। कोकिन एक महंगी ड्रग्स है। जितने भी लोगों को मैं जानती हूं...सभी जगह... इसमें महिलाएं और पुरुष शामिल हैं। ये एक तरीके से गैंग की तरह हैं। जो लोग साथ रहते हैं, साथ ही नशा करते हैं। '
हार्ड कौर ने बताया,' कई स्टार्स को लगता है कि उनकी प्रसिद्धी उन्हें ड्रग्स लेने का लाइसेंस है। उन्हें लगता है कि वे स्टार्स हैं और जो चाहे कर सकते हैं। जाहिर तौर पर, आपको ड्रग्स लेनी है, संबंध बनाने हैं और बिंदास लाइफस्टाइल जीनी है।' हार्ड कौर अपना उदाहरण देते हुए कहती हैं, ' मैं परफेक्ट इंसान नहीं हूं और आपने मुझे अल्कोहल के नशे में देखा होगा, लेकिन मुझे अच्छे से पता है कि स्टार्स और मॉडल्स इन चीजों में शामिल रहते हैं। सब करते हैं।'
करण जौहर के वीडियो में शामिल स्टार्स पर हार्ड कौर ने दावा किया है कि, ' ये लोग ड्रिंक किए हुए नहीं लग रहे हैं। पीने के बाद आप चिल्लाते हैं, कोकिन आपको शांत कर देती है, एलएसडी आपको प्यार में डाल देती है और एसिड सेवन से आपको लगता है कि भगवान यहीं है। मुझे अक्सर कहा जाता है कि कोकिन आत्मविश्वास बढ़ाती है। लेकिन तब क्या जब ये ज्यादा हो जाए?'
नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर मुंबई के एक टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी के मालिक ने बताया,' आप बिना ड्रग्स के बॉलीवुड में पार्टी नहीं कर सकते हैं। ये बात इंडस्ट्री के लोगों को पता है। मुझे याद है एक बॉलीवुड कपल ने पार्टी दी थी, अब ये कपल अलग हो चुका है। एक टेबल पर ड्रग्स फैला दी जाती थी और लोग इन पर टूट पड़ते थे। इसमें हर तरह की ड्रग्स होती थी। इस आयोजन में पत्नियां और गर्लफ्रेंड्स भी शामिल होती थीं। मुझे कई टीवी प्रोड्यूर्स के बारे में पता है जो ऐसी पार्टियों के लिए खुद की गैंग रखते हैं।'
Published on:
05 Aug 2019 08:34 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
