
Bomb explodes near venue of Sunny Leone's fashion show in Imphal
मणिपुर के इंफाल में शनिवार सुबह हप्ता कांगजीबंग में एक बम विस्फोट हुआ। जिले के एसपी ने बताया कि इस विस्फोट में किसी के घायल होने की रिपोर्ट नहीं है। सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। प्रारंभिक जांच में चाइनीज ग्रेनेड के इस्तेमाल की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इस स्थल पर 5 फरवरी को एक फैशन शो का आयोजन किया जाना था। इस कार्यक्रम में रविवार को अभिनेत्री सनी लियोनी को हिस्सा लेना था। इस धमाके की जानकारी शो के एक अधिकारी ने शेयर की है।
फैशन शो के स्थल के पास हुआ धमाका
खबरों के मुताबिक, मणिपुर की राजधानी इंफाल में एक फैशन शो में एक्ट्रेस सनी लियोन शामिल होने वाली थी लेकिन उससे पहले ही जिस जगह रेंप वॉक किया जाना था उसे महज 100 मीटर की दूरी पर बम धमाका हुआ हैं। बम के धमाके से इलाके में अफरा-तफरी बढ़ गई है। काफी दूर तक इस धमाके की आवाज से लोग सहम गए हैं। फिलहाल अब हालात कंट्रोल में हैं।
घटना में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं
जिले के एसपी महारबम प्रदीप सिंह ने मीडिया को बताया कि यह विस्फोट शनिवार सुबह करीब साढ़े छह बजे हुआ। विस्फोट की सूचना मिलते ही पुलिस के जवान विस्फोट स्थल पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। इस ब्लास्ट में किसी के घायल होने की रिपोर्ट नहीं मिली है।
घटना की किसी संगठन ने नहीं ली अब तक जिम्मेदारी
प्रारंभिक जांच में चाइनीज ग्रेनेड के इस्तेमाल की बात सामने आ रही है। घटनास्थल से जांच टीम को ग्रेनेड के अवशेष मिले हैं, जिसकी जांच से लग रहा कि वो चीनी ग्रेनेड था। अभी तक इस घटना की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है। पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बड़ा दी है।
यह भी पढ़ें: रिलीज से पहले ही वायरल हो गया 'गदर 2' का अहम एक्शन सीन, वीडियो में सेट का नजारा देख उड़ जाएंगे होश!
Published on:
04 Feb 2023 02:34 pm

बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
