
नवंबर का दूसरा हफ़्ता सस्पेंस-थ्रिलर से होगा भरपूर, रिलीज हो रहीं ये वेब सीरीज और फिल्में
OTT Release in November 2nd Weekend 2022 : अगर आप एक्शन, सस्पेंस और थ्रिलर फिल्में या वेब सीरीज देखने का शौक रखते हैं, तो इस सप्ताह ओटीटी प्लेटफार्म पर आपकी ये ख्वाहिश पूरी होगी। नवंबर के दूसरे सप्ताह में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं। जो सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर हैं। इनमें एक्टर राजकुमार राव से लेकर अभिषेक बच्चन तक की वेब सीरीज शामिल हैं। इसलिए नवंबर का दूसरा सप्ताह आपके लिए मनोरंजन का फुल पैकेज लाने वाला है। ऐसे में अगर इस वीकेंड आप अपने दोस्तों या फैमिली के साथ वेब सीरीज देखने का प्लान बना रहे हैं, तो 9 नवंबर से 13 नवंबर के बीच रिलीज होने वाली सीरीज और फिल्म की पूरी एक बार जरूर देख लें।
'ब्रीद: इनटु द शैडो' (Breathe: Into the Shadows)
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की मच अवेटेड वेब सीरीज 'ब्रीद: इनटु द शैडो' (Breathe: Into the Shadows) का सीक्वल 9 नवंबर यानी आज रिलीज हो चुका है। इसे अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज किया गया है। सीरीज के दूसरा सीजन में कुल 8 एपिसोड हैं। वहीं सीरीज में अभिषेक बच्चन के साथ अमित साध भी मुख्य भूमिका में हैं।
'मोनिका ओ माई डार्लिंग' (Monica, O My Darling)
एक्टर राजकुमार राव (Rajkumar Rao) की फिल्म 'मोनिका ओ माई डार्लिंग' (Monica, O My Darling) पहले थिएटर में रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब इसे ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। आधिकारिक पोस्ट के मुताबिक, 'मोनिका ओ माई डार्लिंग' 11 नवंबर को नेटफ्लिक्स (Netfilx) पर दस्तक देगी। इस फिल्म में राजकुमार राव के अलावा हुमा कुरैशी और राधिका आप्टे मुख्य भूमिका में दिखेंगी। यह एक सस्पेंस ड्रामा फिल्म है।
'तनाव' (Tanaav)
कश्मीर के हालातों पर केंद्रित वेब सीरीज 'तनाव' (Tanaav) नवंबर के दूसरे सप्ताह में रिलीज होने वाली है। अरबाज खान, दानिश हुसैन, एकता कौल, मानव विज, एमके रैना, रजत कपूर और सत्यदीप मिश्रा अभिनीत यह सीरीज 11 नवंबर को सोनी लीव (Sony Liv) पर दस्तक देने वाली है। इस सीरीज में जरीना वहाब, शशांक अरोड़ा और वलूशा डिसूजा भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।
'मुखबीर: द स्टोरी ऑफ ए स्पाई' (Mukhbir: The Story of a Spy)
प्रकाश राज, आदिल हुसैन और हर्ष छाया स्टारर 'मुखबीर: द स्टोरी ऑफ ए स्पाई' (Mukhbir: The Story of a Spy) को 11 नवंबर को जी5 (Zee5) पर रिलीज किया जाएगा। बता दें कि यह एक वेब सीरीज है, जिसमें भारत-पाकिस्तान 1965 युद्ध के दौरान पाकिस्तान में मौजूद भारत के गुप्त एजेंट की कहानी दिखाई गई है।
Published on:
09 Nov 2022 12:08 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
