23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रियंका चोपड़ा की ‘सिटाडेल’ का टीजर रिलीज, जासूस बन जबरदस्त एक्शन करती दिखीं एक्ट्रेस

Citadel Teaser Out : प्रियंका चोपड़ा की वेब सीरीज 'सिटाडेल' का टीजर रिलीज कर दिया गया है। टीजर में एक्ट्रेस एक जासूस का रोल प्ले करती दिख रही हैं। इससे पहले एक्ट्रेस ने सीरीज से अपना फर्स्ट लुक रिवील किया था, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Feb 28, 2023

citadel_teaser_out_priyanka_chopra_share_her_first_look_with_richard_madden_and_stanley_tucci.jpg

Priyanka Chopra Citadel First Look : बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'सिटाडेल' (Citadel) को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बीच प्राइम वीडियो ने 'सिटाडेल' का टीजर (Citadel Teaser) रिलीज कर दिया है। शो में प्रियंका के अलावा रिचर्ड मैडेन (Richard Madden) और स्टेनली टुकी (Stanley Tucci) भी दिखाई दे रहे हैं। जबरदस्त एक्शन स्टंट से भरपूर यह सीरीज दर्शकों के लिए काफी मजेदार होने वाली है। बता दें कि इससे पहले शो से प्रियंका का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया था। एक्ट्रेस ने खुद अपना फर्स्ट लुक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।


'सिटाडेल' के टीजर वीडियो (Citadel Teaser) में आपको प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडेन की झलक दिखाई देगी। टीजर जबरदस्त एक्शन सीन्स से भरपूर है। जिसमें एक्ट्रेस एक स्पाई (जासूस) का किरदार निभाती दिखाई दे रही हैं। वहीं इस शो में Lesley Manville भी हैं। बता दें कि 28 अप्रैल को इसके पहले दो एपिसोड का प्रीमियर होगा। जबकि इसका ट्रेलर 1 मार्च को रिवील किया जाएगा।

इससे पहले प्रियंका चोपड़ा ने सोमवार को 'सिटाडेल' (Citadel Release Date) से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया था। जिसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'फर्स्ट लुक'। इस पर सामंथा रुथ प्रभु, राजकुमार राव सहित तमाम सिलेब्स ने कॉमेंट किया था। जाहिर है कि 'सिटाडेल' एक साइंस फिक्शन ड्रामा है, जिसे Russo brothers ने बनाया है।

यह भी पढ़े - पठान की सफलता पर पहली बार बोलीं दीपिका पादुकोण, सब चाहते थे फिल्म हिट हो और मैं...

आपको बता दें कि 'सिटाडेल' के अलावा प्रियंका चोपड़ा जल्द ही फरहान अख्तर की बॉलीवुड फिल्म 'जी ले जरा' की शूटिंग शुरू करने वाली हैं। फिल्म की शूटिंग इसी साल से शुरू होगी जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट और कटरीना कैफ भी दिखाई देंगी। ये ऑल फीमेल रोड ट्रिप की कहानी होगी। जैसे 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' की थी। इसके अलावा एक्ट्रेस 'लव अगेन' में Sam Heughan संग नजर आएंगी।

यह भी पढ़े - डंकी के डायरेक्टर ने शाहरुख खान को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा, बोले- 2 दिन की शूटिंग में...