24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: दीपिका के गाने ‘मैं दीवानी हो गई…’ पर ठुमके लगाती दिखीं महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी और बेटी

मुख्यमंत्री devendra Fadnavis की पत्नी Amruta Fadnavis का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे अपनी बेटी दिविजा के साथ दीपिका पादुकोण के गाने 'मैं दीवानी हो गई...' पर डांस करती दिख रही हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Jan 03, 2019

cm devendra Fadnavis Amruta wife and daughter dance on deepika song

cm devendra Fadnavis Amruta wife and daughter dance on deepika song

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस का वीडियो सोशल मीडिया इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे अपनी बेटी दिविजा के साथ दीपिका पादुकोण के गाने 'मैं दीवानी हो गई...' पर डांस करती दिख रही हैं। अमृता फडणवीस ने खुद फेसबुक और इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया है। इस इवेंट में अमृता और बेटी दिविजा डिजाइनर आउटफिट पहने भी नजर आईं।

अमृता फडणवीस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'फैमिली वेडिंग संगीत में बेटी दिविजा के साथ डांस करके बहुत अच्छा लग रहा है।' बता दें वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इससे पहले अमृता स्‍वदेशी क्रूज अंगरिया संग सेल्फी लेने को लेकर चर्चा में आई थीं। इस दौरान वे क्रूज के एकदम किनारे जाकर बैठ गईं थी।

सीएम की पत्नी को वहां बैठा देख सुरक्षाकर्मियों के होश उड़ गए, क्योंकि वो जहां पर बैठी हुई थीं वह जगह खतरे से खाली नहीं थी, अगर थोड़ी सी भी चूक हो जाती तो वह समुद्र में गिर जातीं और शायद क्रूज के नीचे भी आ सकती थीं।

गौरतलब है कि अमृता फडणवीस बहुत ही बेहतरीन सिंगर भी हैं। वे फिल्म 'जय गंगाजल' में भी भजन गा चुकी हैं. शास्त्रीय गायिका अमृता के भजन का मुखड़ा 'सब धन माटी..' है। अमृता फडणवीस अमिताभ बच्चन के साथ भी परफॉर्म कर चुकी हैं। उनका एक गाना रिलीज हुआ था जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ परफॉर्म किया था।