
cm devendra Fadnavis Amruta wife and daughter dance on deepika song
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस का वीडियो सोशल मीडिया इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे अपनी बेटी दिविजा के साथ दीपिका पादुकोण के गाने 'मैं दीवानी हो गई...' पर डांस करती दिख रही हैं। अमृता फडणवीस ने खुद फेसबुक और इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया है। इस इवेंट में अमृता और बेटी दिविजा डिजाइनर आउटफिट पहने भी नजर आईं।
View this post on InstagramA post shared by amruta fadnavis (@amruta.fadnavis) on
अमृता फडणवीस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'फैमिली वेडिंग संगीत में बेटी दिविजा के साथ डांस करके बहुत अच्छा लग रहा है।' बता दें वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इससे पहले अमृता स्वदेशी क्रूज अंगरिया संग सेल्फी लेने को लेकर चर्चा में आई थीं। इस दौरान वे क्रूज के एकदम किनारे जाकर बैठ गईं थी।
View this post on InstagramA post shared by Amruta Fadnavis (@amruta.fadnavis) on
सीएम की पत्नी को वहां बैठा देख सुरक्षाकर्मियों के होश उड़ गए, क्योंकि वो जहां पर बैठी हुई थीं वह जगह खतरे से खाली नहीं थी, अगर थोड़ी सी भी चूक हो जाती तो वह समुद्र में गिर जातीं और शायद क्रूज के नीचे भी आ सकती थीं।
गौरतलब है कि अमृता फडणवीस बहुत ही बेहतरीन सिंगर भी हैं। वे फिल्म 'जय गंगाजल' में भी भजन गा चुकी हैं. शास्त्रीय गायिका अमृता के भजन का मुखड़ा 'सब धन माटी..' है। अमृता फडणवीस अमिताभ बच्चन के साथ भी परफॉर्म कर चुकी हैं। उनका एक गाना रिलीज हुआ था जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ परफॉर्म किया था।
Published on:
03 Jan 2019 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
