
Dancing uncle
डांसिंग अंकल संजीव श्रीवास्तव को कौन भूल सकता है। उनके एक वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था। वर्ष 2018 में संजीव श्रीवास्तव (Sanjeev Shrivastava) का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह अपने Brother in law की शादी में 'आपके आ जाने से' गाने पर डांस कर रहे थे। उनका यह वीडियो जंगल में आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसके बाद ही उन्हें 'डांसिंग अंकल' के नाम से जाना जाने लगा। अब उनका नया वीडियो फिर से इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है।
दरअसल, यूएई के म्यूजिक कंपोजर और प्रोड्यूसर जसीम ने भारतीय सिंगर बेनी दयाल के साथ मिलकर 'चाचा नाच' म्यूज़िक वीडियो बनाया है, जिसमें संजीव श्रीवास्तव नज़र आ रहे हैं। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है।
गौरतलब है कि 'आपके आ जाने से' पर संजीव का वीडियो वायरल होने के बाद उनकी ज़िंदगी रातों-रात बदल गई थी। उन्हें सुनील शेट्टी, सलमान खान, माधुरी दीक्षित, गोविंदा जैसे सितारों से मिलने का मौका भी मिला था।
Updated on:
14 Mar 2019 08:38 pm
Published on:
14 Mar 2019 08:06 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
