25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीपिका ने लोगों के सामने लगाई रणवीर को कसकर डांट, कहा – ये काम करने से पहले क्या तुमने मुझसे पूछा?

रणवीर ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें अपलोड की हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Oct 06, 2019

दीपिका ने लोगों के सामने लगाई रणवीर को कसकर डांट, कहा - ये काम करने से पहले क्या तुमने मुझसे पूछा?

दीपिका ने लोगों के सामने लगाई रणवीर को कसकर डांट, कहा - ये काम करने से पहले क्या तुमने मुझसे पूछा?

बॅालीवुड स्टार रणवीर सिंह ( ranveer singh ) हमेशा से अपने अनोखे ड्रेसिंग सेंस को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। हाल में हुए एक अवॅार्ड फंक्शन के दौरान एक बार फिर स्टार अपने आउटफिट को लेकर चर्चा बटोर रहे हैं।

View this post on Instagram

@loewe

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

रणवीर ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें अपलोड की हैं। लेकिन दिलचस्प बात यह है कि इन तस्वीरों पर हाल में स्टार की पत्नी दीपिका पोदुकोण ( deepika padukone ) ने मजेदार कमेंट किया है।

दरअसल, रणवीर सिंह ने ब्लैक कोट-पैंट के अंदर शर्ट पहन रखी थी, जिसके बटन खुले थे और छाती दिख रही थी। सिर पर हैट और हाथ में एक छड़ी, जिसके साथ रणवीर रेड कार्पेट पर उतरे थे।

फोटोज में रणवीर की छाती चमचमा रही थी, मानों इस पर कोई हाईलाइटर लगाया हो। इस तस्वीर पर दीपिका ने मजोदार कमेंट किया। उन्होंने लिखा- 'अपनी छाती पर मेरे ब्रांजर की बोतल खाली करने से पहले क्या तुम्हें मुझसे पूछना नहीं चाहिए था?' दीपिका के इस कमेंट को खूब पसंद किया जा रहा है और लोग सेलेब्रिटी पति-पत्नी के बीच इस दिखावटी नोकझोंक को खूब एंजॉय कर रहे हैं।