
छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे पर अपनी पहचान बना चुकी दीपशिखा ने हाल ही में अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की बात सामने आई थी। खबर मिली थी कि उन्होंने केशव के खिलाफ अपराध का मामला दर्ज कराया था ताकि वो उन्हें अपने घर में आने से रोक सकें।
ऐसे में अब एक इंग्लिश न्यूजपेपर की खबर के मुताबिक दीपशिखा ने कहा, 'मैं पुलिस के पास गई थी क्योंकि मैं अपने परिवार की सुरक्षा चाहती थी।मेरे पति ने मुझे और मेरे बच्चों को जान से मारने की धमकी दी। सिर्फ मैं ही जानती हूं कि मैं किन हालातों से गुजर रही हूं। मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहती।
दीपशिखा की केशव के साथ दूसरी शादी हुई है। दूसरी शादी में भी पहली शाद की ही तरह गुजरना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। केशव उन्हें मानसिक रुप से भी परेशान करते हैं, लेकिन दीपशिखा को लगता रहा कि सब ठीक हो जाएगा। शादी के बाद दीपशिखा ही ज्यादा काम करके कमाती रही हैं।
दीपशिखा ने फिलहाल केशव के खिलाफ एफआईआर नहीं की है लेकिन उन्होंने कहा है कि अगर उन्हें जरूरत पड़ी तो वो एफआईआर भी दर्ज करेंगी।
दीपशिखा ने तीन सालों तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के बाद 2012 में केशव के साथ शादी रचा ली थी लेकिन शादी के बाद दोनों के रिश्ते बिगड़ने लगे। दीपशिख को हाल ही में बिग बॉस शो में देखा गया था।
Published on:
26 Apr 2015 12:36 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
