Bikaji moong dal papad : सोशल मीडिया पर सोमवार को बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्च्न के चर्चे सबसे ज्यादा हो रहे हैं। एक पापड़, अचार और हेयर कलर को लेकर नेटीजन BiG B, उनकी बहू Aishwarya rai bachan और शाहरुख खान पर चुटकी ले रहे हैं। कोई कह रहा है Big India Gate पर चावल तक उगाते हैं तो दूसरे यूजर ने इस बीच उनकी बहू का जिक्र छेड़ दिया। आइए जानते हैं मामला कहां से शुरू हुआ।
हुआ यूं कि सोमवार को डेनमार्क की इंफ्लुएंसर फ्रेडेरिक के एक इंस्टा पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया, जहां उन्होंने राजस्थान के बने पापड़ पर अमिताभ बच्चन के कनेक्शन को लेकर लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया। दरअसल, फ्रेडेरिक बीते दिनों नेपाल गई थीं। वहां यात्रा के दौरान उन्होंने एक मूंग दाल का पापड़ पसंद आया और उन्होंने उसे खरीद लिया। पापड़ राजस्थान के बीकानेर का Bikaji Papad है। उस पर Big B की तस्वीर लगी है।
Influencer ने पापड़ के पैकेट का वीडियो बनाया और अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया। उस पैकेट पर छपी अमिताभ बच्चन की तस्वीर देखकर लोगों से पूछा- ये आदमी कौन है? और क्यों उसके पापड़ सबसे अच्छे हैं? इस पोस्ट पर लोगों ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और बताया कि ये कोई साधारण आदमी नहीं हैं, बल्कि भारतीय सिनेमा के महानायक हैं, जिन्होंने दशकों तक देश के विज्ञापनों में भी अपनी छाप छोड़ी है। वीडियो में वह Bikaji Moong Dal Papad को इलेक्ट्रिक स्टोव पर सेंकती हैं, फिर एक क्रंची बाइट लेकर खुशी से खाती हैं और दर्शकों से कहती हैं कि कोई तो बताए कौन हैं ये पापड़ वाले अंकल?
फ्रेेेेेडरिक ने यह भी लिखा कि उसने Nepal से जो पापड़ खरीदे थे, वे खत्म हो रहे हैं। अगर कोई यह बता सकता है कि इसे कहां से खरीदा जा सकता है तो बहुत शुक्रगुजार होगी।
एक यूजर ने लिखा, हां- यह अपने मुंबई के बंगले में खुद पापड़ बेलते हैं। दूसरे ने चुटकी ली, वह India Gate, New Delhi में बासमती राइस उगाते हैं। एक ने तो हाजमोला ऐड की याद दिला दी, कहा- अगर आपको ज्यादा पापड़ खाकर अपच हो जाए तो आप उसी आदमी से पाचन दवाई हाजमोला ले सकती हैं।
मामला यहीं नहीं रुका। किसी ने ऐश्वर्या राय बच्चन पर कमेंट करते हुए लिखा, उनकी बहू सबसे बढ़िया हेयर कलर और जवान दिखने वाली L'Oreal Cream बनाती हैं। शाहरुख खान भी कहां बचते- रुकिए और शाहरुख खान के अचार ट्राई करिए। वह मेरे दूर के रिश्तेदार हैं।
ये वायरल रील और कमेंट्स सिर्फ मजाक नहीं थे, ये इस बात का भी सबूत हैं कि कैसे अमिताभ बच्चन भारतीय पॉप कल्चर के सबसे मजबूत चेहरों में से एक हैं। 1969 से फिल्मों में सक्रिय बच्चन ना सिर्फ भारत में बल्कि वैश्विक स्तर पर भी पहचाने जाते हैं। अमिताभ बच्चन ने ‘पोलियो ड्रॉप्स’ से लेकर ‘काली पाइप’, ‘सोहन पपड़ी’ और ‘हाजमोला’ तक हर तरह के प्रोडक्ट का प्रचार किया है। वह India Gate Basmati Rice, Cadbury, Pepsi, Kalyan Jewellers, FirstCry और JustDial जैसे ब्रांड्स के विज्ञापनों में भी नजर आ चुके हैं।
Updated on:
24 Jun 2025 03:23 pm
Published on:
23 Jun 2025 07:13 pm