24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Actresses Luxurious Life: फिल्में नहीं मिलने के वाबजूद इस तरह की जिंदगी जीती हैं ये एक्ट्रेस

Actresses Luxurious Life : फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई सेलेब्स हैं, जो भले ही आज फिल्मी दुनिया से दूर हों लेकिन अपने फैंस के दिलों पर वह हमेशा से ही राज करते आए हैं। इस लिस्ट में राखी सावंत से लेकर अर्शी खान तक शामिल हैं।

4 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Nov 04, 2022

despite_not_getting_films_these_actress_lives_a_life_of_wealth_and_fame_in_this_way.png

फिल्में नहीं मिलने के वाबजूद इस तरह की जिंदगी जीती हैं ये एक्ट्रेस

Actresses Luxurious Life : बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) में अपना नाम और शोहरत कमाना हर किसी के बस की बात नहीं है। क्योंकि लंबे समय तक इंडस्ट्री में टिक पाना हर किसी की किस्मत में नहीं होता। इसके बावजूद भी ऐसे कई सेलिब्रिटी हैं, जो इन सब से हटकर लोगों के बीच अपनी पहचान भी बना रहे हैं, और बेशुमार दौलत भी कमा रहे हैं। अपने फैंस के दिलों पर राज करने के लिए उन्हें न ही किसी फिल्म की जरूरत है और न ही किसी बड़े प्रोजेक्ट की। इन सेलिब्रिटी को यहां तक पहुंचाने का सबसे बड़ा जरिया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी रहा है। जिसने कईयों की किस्मत को रातोंरात चमका दिया है। तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही सेलेब्स के बारे में...

राखी सावंत (Rakhi Sawant)

इनमें सबसे पहले बात करते हैं कंट्रोवर्शियल क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) की। राखी वैसे तो टीवी एक्ट्रेस, डांसर और मॉडल हैं। वह अपने विवादास्पद बयानों के चलते अक्सर ही विवादों में घिरी रहती हैं। राखी की डेब्यू फिल्म अग्निचक्कर थी। अपने शुरूआती करियर में कई लो बजट फिल्मों में छोटे-मोटे रोल और डांस किया। वे शाहरुख खान की फिल्म 'मैं हूं न' में भी दिखीं थीं। हालांकि अभी तक राखी को कोई भी फिल्म बतौर अभिनेत्री नहीं मिली। राखी छोटे पर्दे पर भी अपना नाम कमा चुकी हैं। उन्होंने अपना शो 'राखी का स्वयंवर' (Rakhi ka Swayamvar) लांच किया। इस शो के जरिये उन्होंने कैनेडियन इलेश परुजनवाला का चुनाव अपने भावी पति के रूप में किया था। हालांकि इस रिश्ते को शादी का नाम नहीं मिल सका। राखी कई सारे शो में डांसर के तौर पर परफॉर्म कर चुकीं हैं। इसके अलावा राखी टीवी के सबसे चर्चित और विवादित शो बिगबॉस का हिस्सा भी रह चुकी हैं।

उर्फी जावेद (Urfi Javed)

फैशन की दुनिया में अपना नाम कमाने वाली एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) का नाम इन दिनों हर किसी की जुबां पर रहता है। बिग बॉस ओटीटी (Big Boss OTT) में धमाल मचा चुकीं उर्फी आए दिन अपने अतरंगी फैशन को लेकर सोशल मीडिया पर पारा हाई करती रहती हैं। उन्होंने अपने स्टाइल से हर किसी के दिल में खास जगह बना ली है। अब फैंस उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने चाहते हैं। आपको बता दें कि फिलहाल उर्फी जावेद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से ताल्लुक रखती हैं। काफी कम उम्र में ही उर्फी मुंबई आ गई। 2016 में उन्हें 'बड़े भैया की दुल्हनिया' में अवनि पंत नाम का किरदार निभाने का मौका मिला। इसके अलावा उर्फी शो 'चंद्र नंदिनी', 'मेरी दुर्गा' सीरियल में भी दिख चुकी हैं। ऐक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अक्सर ही अपने स्टाइल को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं।

अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora)

कच्चा बादाम गर्ल अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) को भला कैसे कोई भूल सकता है। अंजलि सोशल मीडिया को वो चेहरा हैं, जिसे हर कोई फॉलो करता है। यही कारण है कि अंजलि के फॉलोअर्स की संख्या हर दिन बढ़ता जा रही है। बहुत कम लोग जानते हैं कि वो रातों-रात सोशल मीडिया स्टार कैसे बन गईं? आपको बता दें कि इसके पीछे सबसे बड़ा हाथ टिक-टॉक (Tik Tok) का रहा है, जिसने बैन होने से पहले ही इंडिया में कई लोगों को स्टार बना दिया था। इन्हीं में से एक अंजलि अरोड़ा भी हैं। आम लोगों की तरह की कभी अंजलि अरोड़ा भी टिकटॉक पर डांसिंग वीडियो बनाया करती थीं। टिकटॉक बंद होने के बाद उन्होंने इंस्टारील बनाना शुरू कर दिया। इसी बीच उन्होंने 'कच्चा बादाम सॉन्ग' पर डांस किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और वो 'कच्चा बादाम गर्ल' के नाम से मशहूर हो गईं। जिसके बाद उन्हें कंगना रनौत के शो लॉकअप का हिस्सा बनने का मौका मिला। फिलहाल आजकल अंजलि के अरोड़ा के कई म्यूजिक वीडियो रिलीज हो रहे हैं।

अर्शी खान (Arshi Khan)

अर्शी खान (Arshi Khan) ने अपना करियर बतौर मॉडल शुरू किया था। जिसके बाद उन्होंने अभिनय की ओर रुख किया। बतौर अभिनेत्री उन्होंने बॉलीवुड की पहली 4D ऐतिहासिक फिल्म, ‘द लास्ट इम्परा’ (The last Impra) में अपना अभिनय दिखाया। बॉलीवुड में काम करने के अलावा अर्शी खान ने तमिल में भी अपनी किस्मत आजमाई। अर्शी खान ने मिस महाराष्ट्र ग्लोबल टूरिज्म और मिस ग्लोरी अर्थ 2014 का खिताब अपने नाम किया है। अक्सर ही विवादों में रहने वाली अर्शी पहली बार तब लोगों के निशाने पर आ गईं जब उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) के साथ रिलेशनशिप में होने की बात कबूली थी। हालांकि बाद में उन्होंने इस बात को झूठा बताया था। अर्शी बिग बॉस में भी काफी कंट्रोवर्सी क्रिएट कर चुकी हैं। भले ही आज वो बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूर हों लेकिन अपने फैंस के बीच अर्शी खान का जलवा आज भी कायम है।