6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

देवोलीना भट्टाचार्जी ने शेयर की शादी की अनदेखी वीडियो, ट्रोलर्स बोले- एक और लव जिहाद

Devoleena Bhattacharjee Wedding Video : गोपी बहू यानी कि देवोलीना भट्टाचार्जी ने शादी की एक अनदेखी वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने पति शहनवाज शेख के साथ पहली तस्वीर शेयर की है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Dec 16, 2022

devoleena_bhattacharjee_dance_on_patli_kamariya_share_her_wedding_video.jpg

Devoleena Bhattacharjee Wedding Video

Devoleena Bhattacharjee Wedding : टीवी शो 'साथ निभाना साथिया' की गोपी बहू यानी कि देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों अपनी शादी को लेकर मीडिया सुर्खियों में बनी हुई हैं। पहले तो उन्होंने अचानक शादी कर के फैंस को चौंका दिया। उसके बाद जब एक्ट्रेस के पति का खुलासा हुआ तो लोग और भी ज्यादा चौंक गए। दरअसल देवोलीना भट्टाचार्जी ने इंटर रिलीजन मैरिज की है और उनके पति का नाम शहनवाज शेख है। हालांकि कपल की शादी की अब तक कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आ चुकी हैं। इस बीच एक्ट्रेस ने शादी की दोपहर बनाए मजेदार वीडियो को भी फैंस के साथ शेयर किया है।

बता दें कि देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने शादी के दिन बनाई गई अनदेखी वीडियो को फैंस के साथ शेयर किया है। साथ ही उन्होंने अपने पति शहनवाज शेख (Shahnawaz Sheikh) के साथ पहली तस्वीर भी शेयर की है। वहीं वीडियो की बात करें तो उसमें एक्ट्रेस काफी खुश नजर आ रही है। वीडियो को गार्डन एरिया में शूट किया गया है, जिसमें उनके दोस्त विशाल सिंह, पति शहनवाज शेख समेत और भी लोग मजे लेते नजर आ रहे हैं।

दरअसल, देवोलीना ने इंस्टाग्राम रील पर वायरल हो रहे सॉन्ग 'पतली कमरिया आय हाय' पर डांस किया है। वीडियो में शहनवाज शेख के साथ उनके सभी दोस्त खूब मौज मस्ती कर रहे हैं। इसी वीडियो पर फैंस ने चुटकी लेते हुए काफी कुछ कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने देवोलीना के पतली कमर गाने पर डांस करने पर कहा 'पतली? कहां से?' वहीं दूसरे यूजर ने देवोलीना और शहनवाज की शादी को लव जिहाद बताया है। उन्होंने कहा, 'एक और लव जिहाद। लेकिन हमारी बंगालन भी कम नहीं है।' वहीं एक अन्य यूजर ने विशाल सिंह के लिए लिखा 'भाई तेरे साथ तो स्कैम हो गया। देवोलीना ने किया।'

यह भी पढ़े - बॉलीवुड में पहले भी दिखा भगवा कनेक्शन, दीपिका पादुकोण से पहले इन एक्ट्रेस ने पहना था ये रंग

यह भी पढ़े - बिकनी पहनकर समंदर किनारे रेत पर इतराती दिखीं सनी लियोनी, बोल्ड लुक देख फैंस हुए क्रेजी