
Devoleena Bhattacharjee Wedding
Devoleena Bhattacharjee Wedding : 'साथ निभाना साथिया' की गोपी बहू यानी कि देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में एक्ट्रेस की हल्दी और मेंहदी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थी। खुद देवोलीना ने दुल्हन वाले गेटअप में अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। जिसके बाद से ही फैंस एक्ट्रेस को भर-भरकर बधाई दे रहे हैं। लेकिन कुछ लोग इस शादी को फेक बता रहे हैं। दरअसल, फैंस एक्ट्रेस की शादी को लेकर कन्फ्यूज हैं कि क्या वाकई ये शादी हुई है या फिर कुछ और ही मामला है। जिसपर अब आरती सिंह (Arti Singh) ने सच बताया है।
बता दें कि देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee Marriage) ने मंगलवार 13 दिसंबर को हल्दी और मेहंदी सेरेमनी से कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस के कथित ब्वॉयफ्रेंड विशाल सिंह (Vishal Singh) भी दिख रहे हैं। विशाल तस्वीरों में दवोलीना को हल्दी लगाते दिखे। जिसे देखने के बाद फैंस यह कयास लगा रहे थे कि दोनों शादी करने वाले हैं। वहीं देवोलीना ने शादी की तस्वीरें तो शेयर कीं लेकिन न्होंने अपने होने वाले दूल्हे का नाम नहीं बताया। हालांकि मेहंदी में होने वाले पति की एक झलक जरूर देखने को मिली। वहीं विशाल ने भी देवोलीना की दुल्हन के गेटअप में तस्वीर शेयर की है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में विशाल सिंह (Vishal Singh) शाइनिंग शेरवाली पहने दिखे। इस दौरान उन्होंने देवोलीना का हाथ थामा हुआ है। जैसे ही यह वीडियो सामने आई, फैंस दोनों की शादी को लेकर बात करने लगे। हर कोई जानना चाह रहा है कि क्या दोनों शादी कर रहे हैं। जिसपर अब आरती सिंह ने सच बताया है। फैंस ने सवाल किया कि क्या सच में देवोलीना और विशाल शादी कर रहे हैं, जिसपर कमेंट करते हुए आरती सिंह ने लिखा, नहीं। यानी कि ये वीडियो किसी विज्ञापन या किसी म्यूजिक वीडियो का हो सकता है।
गौरतलब है कि देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) पहले भी ऐसा प्रैंक कर चुकी हैं। उन्होंने विशाल सिंह के साथ सगाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। वीडियो शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस ने लिखा था, इटस आफिशियल। जिसे देखने के बाद फैंस ने अनुमान लगाया था कि दोनों शादी कर रहे हैं। वीडियो देखने के बाद हर कोई मान रहा था कि देवोलीना और विशाल ने सगाई कर ली है। हालांकि बाद में खुलासा हुआ था कि दोनों ने ये अपने अपकमिंग म्यूजिक वीडियो के लिए ये प्रैंक किया था।
Published on:
14 Dec 2022 03:36 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
