12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धोनी के ‘हेलिकॉप्‍टर शॉट’ ने तोड़ी सुशांत की पसलियां?

भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर बन रही फिल्म का इंतजार दर्शकों के बेसब्री से है

less than 1 minute read
Google source verification

image

aishwarya awasthi

Jun 30, 2015

भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर बन रही फिल्म का इंतजार दर्शकों के बेसब्री से है ऐसे में फिल्म के लिए उसके मुख्य कलाकार सुशांत सिंह राजपूत इन दिनों कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

जिसके लिए उन्हें फिजिकल ट्रेनिंग से गुजरना पड़ रहा है। अब धोनी पर फिल्म बन रही है तो उसमें उनका फेवरेट शॉट तो होना बनता ही है, उनका फेमस 'हेलिकॉप्टर शॉट' ना हो ताे पूरी फिल्म का मजा किरकिरा हो सकता है।

इसलिए सुशांत भी इसको सीखने की कोशिश कर रहे थे, मगर इस चक्कर में उनकी पसलियां टूट गईं। फिल्म 'एमएमस धौनी : द अनटोल्ड स्टोरी' से जुड़े एक सूत्र का कहना है कि वह इस किरदार को जीवंत बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और ऐसा करने के चक्कर में उनकी पसलियां टूट गईं। वो पिछले करीब तीन हफ्ते से काम नहीं कर रहे हैं।

टिस किया है, जो उन्हें अपनी बॉडी लैंग्वेज सिखाने में भी उनकी मदद कर रहे हैं। कई मुश्किलों के बाद अगले महीने से इस फिल्म की शूटिंग धौनी के होमटाउन रांची से शुरू होगी। इसकी ज्यादातर शूटिंग वहीं होगी। सूत्र के मुताबिक, नीरज पांडे की इस फिल्म की रिलीज अगले साल के लिए टाल दी गई है।