12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

…तो इनसे कॉम्पटिशन करने से डरते हैं सलमान खान

बात अगर सलमान खान के सबसे बड़ी कॉम्पटीटर की करें तो उनके फैंस को यही लगता होगा कि उनके कॉम्पटीटर शाहरुख या आमिर खान होंगे।

2 min read
Google source verification

image

mohani giri

Jul 11, 2015

बात अगर सलमान खान के सबसे बड़ी कॉम्पटीटर की करें तो उनके फैंस को यही लगता होगा कि उनके कॉम्पटीटर शाहरुख या आमिर खान होंगे। यही वजह है कि उनकी फिल्म दिलवाले और सुलतान को लेकर दोनों के फैंस ने दो खान के बीच रेस जैसे शब्द का प्रयोग करना शुरू कर दिया था।

हालांकि इसके बाद सलमान ने ट्टिटर पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए फैंस को ये कहते हुए फटकार लगाई थी कि वऔर बाकी बॉलीवुड़ के खान के बीच किसी तरह की कोई रेस नहीं है।

ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि दबंग किसी से अपना कंपटीटर किसी को नहीं मानते हैं। जी हां, सलमान खान का कहना है कि उनका कोई कॉम्पटीटर नहीं है, लिहाजा वे खुद से ही अपने को कंपीट करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं सलमान किसी से डर भी लगता है। जी हां, उन्होंने ये भी कहा कि आज के दौर में जूनिर्स के साथ भी कंपीट करना बेहद मुश्किल है। लिहाजा उनसे उन्हें काफी डर लगता है।
who is salman comptitior
इसके बाद जब सलमान खान से पूछा गया कि वे अपने आगे सबसे बड़ा कॉम्पटीटर किसे मानते हैं तो इसपर सलमान ने कहा जैसा कि मेरे पिताजी कहते हैं कि गब्बर को कोई मार सकता है तो खुद गब्बर। उन्होंने कहा कि वे बॉलीवुड में किसी के साथ कोई प्रतियोगिता नहीं कर रहे हैं, वे खुद के साथ ही कंपीट करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई एक एक्टर उन्हें नहीं पसंद करता तो वे यही कहते हैं कि माफ करो भाई तुम बहुत अच्छा काम कर रहे हो। ये एक तरीका है।

उन्होंने कहा कि पहले तो वे अपनी सीनियर्स के साथ कंपीट करते थे लेकिन आज जूनियर्स के साथ ही कंपीट करना बहुत मुश्किल है। वो ऐसे ऐसे स्टंट करते हैं कि हम खुद हैरान रह जाते हैं। तो आज के समय में तो किसी के साथ भी कंपीटीशन करना बहुत ही मुश्किल है। बताते चलें ऐसी ही सोच किंग खान और आमिर खान की भी है।




ये भी पढ़ें

image