
जयपुर: सिनेमा हॉल पहुंची तो देखा शो देखने के लिए तो अच्छी खासी भीड़ आई थी और उसमें लगभग हर उम्र के लोग शामिल थे। अचानक से ही मेरे चेहरे पर खुशी की चमक आ गयी क्योंकि मुझे बिलकुल उम्मीद नहीं थी कि इतनी पुरानी फिल्म को देखने के लिए लोग आएंगे। जी हां 2 नवंबर दिन बुधवार को मैं 1995 में आई फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' देखने गयी थी और हॉल के अंदर जाकर आंखों को विश्वास ही नहीं हुआ कि शो हाउसफुल था। रोमांस के किंग कहे जाने वाले बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के जन्मदिन पर लोगों का उनके प्रति प्यार देखकर हैरानी नहीं हुई बस मन खुश हो गया।
27 पहले रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला और आज 2022 मैं भी किंग खान की दीवानगी का आलम कम नहीं हुआ है। आज भी जब शाहरुख खान फिल्म में कहते हैं कि पलट तो उनके फैंस की सांसें थम जाती हैं। फिल्म में उनके कॉमेडी सीन्स पर ठहाकों की गूंज पूरे सिनेमा हॉल में फैल जाती है, वहीं जब राज सिमरन की मां को समझा रहा होता है कि वो उनकी बेटी को भगाकर नहीं डोली में बैठा कर ले जाएगा तो लोग इस सीन पर ताली बजाए बिना रह नहीं पाए।
3 घंटे 9 मिनट की इस फिल्म में ऐसा कोई सीन नहीं गया जिसमें लोग सीटियां न बजा रहे हों। बचपन से लेकर जवानी तक का क्रश रहे अपने पसंदीदा एक्टर के लिए लोगों की ऐसी दीवानगी देखकर लगा ही नहीं कि मैं पुरानी फिल्म देखने आई हूं जिसे मैं खुद न जाने कितनी बार टीवी पर देख चुकी हूं।
आज जहां सोशल मीडिया पर फिल्मों का एक्टर-एक्ट्रेस का आए दिन बॉयकॉट चल रहा है वहां एक अभिनेता के लिए इस तरह की दीवानगी होना और कुछ नहीं प्यार है जो शाहरुख खान ने अपने काम से कमाया है। पर्दे पर राज बनकर जितनी बार भी शाहरुख खान की एंट्री हुई दर्शक सीटी बजाए बिना रह नहीं पाए।
क्लाइमेक्स सीन में जब परमीत सेठी राज के पिता अनुपम खेर को मरता है तो राज उस पर बन्दूक तान देता है और इस सीन पर तो हॉल तालियों-सीटियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। किसी फिल्म की सांसें जितनी उस फिल्म की कहानी होती है उससे कहीं ज्यादा उसके कलाकार फिल्म की जान होते हैं। शाहरुख खान अपनी फिल्मों की आत्मा रहे हैं तभी तो 27 साल पहले रिलीज हुई उनकी फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' एक आइकोनिक फिल्म है। बिना किसी शक शाहरुख खान बॉलीवुड के किंग खान हैं लेकिन मेरे लिए वो एक इमोशन हैं जिन्हें जब भी पर्दे पर देखती हूं तो उनके किरदार से जुड़ जाती हूं और उन्हें महसूस कर पाती हूं। जन्मदिन का ऐसा तोहफा सच में बेशकीमती है।
Published on:
03 Nov 2022 07:13 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
