
टीवी का फेमस शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) पिछले कई सालों से दर्शकों का चहेता बना हुआ है। सीरियल में मेकर्स हर दिन कुछ न कुछ कॉमेडी का तड़का लगाते रहते है, जिससे शो लोगों को काफी पसंद आता है। हालांकि शो में अब तक कई स्टार कास्ट का बदलाव भी देखने को मिला है। पिछले दिनों ही राज अनादकट ने इस सीरियल को अलविदा कह दिया है, उनके बाद अब टप्पू के किरदार में नीतीश भलूनी (Nitish Bhaluni) दिखाई देंगे। वहीं फैंस इस बीच दयाबेन का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जाहिर है कि दिशा वकानी (Disha Vakani) ने जब से इस सीरियल को अलविदा कहा है तब से ही कहानी में दयाबेन को दिखाया नहीं गया। लेकिन अब मेकर्स ने दयाबेन की एंट्री पर बड़ी हिंट दी है।
जाहिर है कि अब तक सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर असित मोदी (Asit Modi) ने दयाबेन की शो में एंट्री को लेकर कई बार बयान दे चुके हैं। हर बार उन्होंने यही कहा कि दयाबेन शो में जल्द ही दिखाई देंगे। वहीं अब उन्होंने दिशा वकानी को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि दयाबने कब आ रही हैं। हाल ही में जब असित मोदी से दिशा वकानी के रिप्लेसमेंट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसका जवाब देना थोड़ा मुश्किल है।
यह भी पढ़े - वेलेंटाइन डे पर महाठग सुकेश ने जैकलीन फर्नांडीज पर लुटाया प्यार, वीडियो के जरिए दिया स्पेशल मैसेज
असित मोदी ने आगे कहा कि पहले से ही हम सब लोगों ने मन बना रखा है कि अगर पुरानी दया भाभी यानी दिशा वकानी आए। हमारी यही इच्छा है। मैं भगवान से ये प्रार्थना करता हूं कि वह इस किरदार को करने वापस आ जाए। उन्होंने आगे कहा कि दिशा वकानी का अब एक पारिवारिक जीवन है और वो अपने पारिवारिक जीवन को प्राथमिकता दे रही हैं। इसी वजह से उनका आना मुश्किल लग रहा है। लेकिन अब टप्पू आ गया है। तो अब नई दया भाभी भी जल्दी आएगी।
असित मोदी ने बताया कि थोड़ा रुक जाइए फिर शो में दया भाभी का वही गरबा, डांडिया, सब गोकुलधाम सोसाइटी में शुरू होगा। उन्होंने कहा कि नई दया भाभी के किरदार के लिए कलाकार को ढूंढना भी एक मुश्किल काम है और हमें रोज एपिसोड भी बनाना होता है। इसी वजह से इस पर काम इतना धीरे चल रहा है। लेकिन मैं दर्शकों की मांग को समझता हूं कि दया भाभी को मिस कर रहा हैं। मैं और मेरा परिवार भी मिस करता है। अभी ज्यादा देर नहीं हुई है। अब दया भाभी जल्दी दिखेंगी। गौरतलब है कि दिशा वकानी ने साल 2017 में शो को अलविदा कह दिया था। अब वह अपनी निजी जिंदगी में बिजी हैं।
यह भी पढ़े - बिग बॉस 16 के बाद प्रियंका चौधरी को ऑफर हुई डंकी! शाहरुख खान के साथ आएंगी नजर
Updated on:
16 Feb 2023 10:21 am
Published on:
15 Feb 2023 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
