scriptSukesh Chandrasekhar wishes Jacqueline Fernandez on Valentine Day said when you love someone you protect | वेलेंटाइन डे पर महाठग सुकेश ने जैकलीन फर्नांडीज पर लुटाया प्यार, वीडियो के जरिए दिया स्पेशल मैसेज | Patrika News

वेलेंटाइन डे पर महाठग सुकेश ने जैकलीन फर्नांडीज पर लुटाया प्यार, वीडियो के जरिए दिया स्पेशल मैसेज

locationमुंबईPublished: Feb 15, 2023 11:05:44 am

Submitted by:

Jyoti Singh

Sukesh Chandrasekhar Wishes Jacqueline Fernandez : मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान उसने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को वैलेंटाइन डे के मौके पर विश किया है। इसकी वीडियो अब वायरल हो रही है।

sukesh_chandrasekhar_wishes_jacqueline_fernandez_on_valentine_day_said_when_you_love_someone_you_protect.jpg
200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग का आरोपी सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) इस समय तिहाड़ जेल में बंद है। उसने अपने शातिर दिमाग से ऐसा जाल बिछाया जिसमें बॉलीवुड की कई हसीनाएं फंसी। इसी में एक जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) भी रहीं। जिनके लिए महाठग सुकेश का दिल आज भी धड़कता है। एक समय था जब दोनों एक-दूसरे के काफी करीब आ गए। लेकिन सुकेश के 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसने और जेल जाने से एक्ट्रेस भी ईडी के शिकंजे में फंस गईं। अब जैकलीन भले ही ये कहती हों कि सुकेश ने उनकी जिंदगी नरक बना दी और करियर बर्बाद कर दिया। लेकिन सुकेश के दिल में आज भी एक्ट्रेस के लिए प्यार उमड़ता है। तभी तो वैलेंटाइन डे (Valentine Day 2023) पर उसने एक्ट्रेस को स्पेशल मैसेज दिया है।


Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.