21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Drishyam 2: तबू ने आखिर बता ही दिया कि उनके लिए क्या था सबसे बड़ा संघर्ष ?

उसे अपने पेशे के प्रति ईमानदार भी रहना है, लेकिन वह जो महसूस कर रही है, वह पूरी तरह से कुछ और है और उसे सही-गलत का फर्क मालूम होने के बावजूद, अपने अतीत से वह समझौता नहीं कर पा रही है।

2 min read
Google source verification
Drishyam 2: तबू ने आखिर बता ही दिया कि उनके लिए क्या था सबसे बड़ा संघर्ष ?

Drishyam 2: तबू ने आखिर बता ही दिया कि उनके लिए क्या था सबसे बड़ा संघर्ष ?

तबू जल्द ही अजय देवगन के साथ Drishyam 2 में आईजी मीरा देशमुख के रोल में नजर आएंगी। एक इंटरव्यू में तबू ने स्वीकार किया कि मीरा देशमुख का किरदार उनकी अब तक की सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिका रही है।

मुंबई में Drishyam 2 के प्रमोशन के दौरान, तबू ने कहा, यह मेरे लिए एक कठिन भूमिका थी, क्योंकि एक मां और पुलिस ऑफिसर के रूप में उसे सख्त और फिक्रमंद दोनों भावनाएं दिखानी है। इस किरदार में बहुत सारे शेड्स हैं। उसे अपने पेशे के प्रति ईमानदार भी रहना है, लेकिन वह जो महसूस कर रही है, वह पूरी तरह से कुछ और है और उसे सही-गलत का फर्क मालूम होने के बावजूद, अपने अतीत से वह समझौता नहीं कर पा रही है।


दृश्यम में मीरा देशमुख होने का मेरे लिए यह सबसे बड़ा संघर्ष था। यह ऑन-स्क्रीन मेरे अब तक के सबसे कठिन किरदारों में से एक है। फिल्म 18 नवंबर को रिलीज होगी। दृश्यम 2 के अलावा, तबू इस समय कुट्टी, खुफिया और भोला में भी काम कर रही हैं।


गौरतलब है साल 2015 में आई अजय देवगन (Ajay Devgan) की मिस्ट्री क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘दृश्यम’ (Drishyam) लोगों को खूब पसंद आई थी। इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा तबू (Tabu), श्रेया सरन (Shriya Saran), इशिता दत्ता (Ishita Dutta) और मृणाल जाधव (Mrunal Jadhav) जैसे सितारे अहम किरदार में थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस से लेकर लोगों के दिलों तक में खूब जगह बनाई थी। लोगों को लंबे समय से फिल्म के दूसरे पार्ट यानी ‘दृश्यम’ (Drishyam 2) का इंतजार था। अब ये इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है।


‘दृश्यम 2’ की कहानी में दिखाया जाएगा कि ये केस फिर से खुलता है। ‘दृश्यम’ में जहां अजय देवगन के परिवार के लिए तबू मुसीबत बनी थीं, तो वहीं दूसरे पार्ट में तबू के साथ-साथ अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) भी सालगांवकर परिवार की मुसीबत बढ़ाते नज़र आएंगे। सामने आए ट्रेलर में अक्षय खन्ना बेहद ही दमदार किरदार में नज़र आ रहे हैं और उन्हें विजय के घर के पीछे गार्डन में गड़े मुर्दे को भी उखाड़ते हुए देखा जा सकता है।