
शाहरुख खान (Shahrukh khan) की 'पठान' (Pathaan) बॉक्स आफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। फिल्म को रिलीज हुए एक महीने से ज्यादा समय हो चुका है। इसके बाद भी फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। खबर है कि इन दिनों एक्टर अपनी अगली फिल्म 'डंकी' (Dunki) की शूटिंग में बिजी हैं। इस बीच फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) ने शाहरुख को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। बता दें कि किंग खान की फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और कुछ महीने पहले फिल्म से सेट से शाहरुख और तापसी पन्नू की कुछ तस्वीरें भी सेट से लीक हुई थी।
बता दें कि हाल ही में राजकुमार हिरानी ने एक मीडिया हाउस से बातचीत में शाहरुख खान को लेकर कई सारी बातें की। इस दौरान उन्होंने एक्टर के साथ काम करने का अपने एक्सपीरियंस शेयर किया। डायरेक्टर ने बताया कि शाहरुख सेट पर लोगों को खुश रखते हैं। वे काफी मेहनती एक्टर है। मैं तब हैरान रह गया था जब उन्होंने दो दिन की शूटिंग को महज दो घंटे में खत्म कर दिया।
यह भी पढ़े - पठान ब्लॉकबस्टर होते ही दीपिका पादुकोण सातवें आसमान पर, एयरपोर्ट पर दिखा स्टाइलिश अंदाज
राजकुमार हिरानी ने कहा, 'मुझे बहुत ज्यादा अफसोस है कि मैंने पहले क्यों शाहरुख के साथ काम नहीं किया। उनके साथ काम करने के एक अलग ही अनुभव हो रहा है। शाहरुख अपने काम को लेकर काफी सीरियस रहते हैं। उन्होंने कहा कि शाहरुख अपने घर पर सीन का वीडियो शूट करते हैं और उन्हें भेजते हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि सुपरस्टार के पास सीन को परफॉर्म करने के 15 तरीके हैं।'
डायरेक्टर ने आगे कहा कि उन्होंने एक शूट के लिए दो दिन का समय रखा था, लेकिन एक्टर ने पूरा शूट दो घंटे में पूरा कर दिया। उन्होंने शाहरुख को एक आकर्षक व्यक्ति कहा, जिसका भाषा पर बहुत नियंत्रण है। उन्होंने यह भी कहा कि शाहरुख ने सुबह 7 बजे सेट पर आकर उन्हें सरप्राइज दिया। गौरतलब है कि शाहरुख, हिरानी की फिल्म डंकी में लीड रोल प्ले कर रहे हैं। उनके अलावा लीड रोल में एक्ट्रेस तापसी पन्नू हैं। ये फिल्म इसी साल दिसंबर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Published on:
26 Feb 2023 01:20 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
