
टॉलीवुड ड्रग्स मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं । रकुल प्रीत सिंह को ईडी ने समन भेजा है और अब उनसे एक बार फिर पूछताछ होगी। रकुल प्रीत सिंह को 19 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा गया है। इससे पहले भी रकुल प्रीत सिंह ईडी के सामने पेश हो चुकी है। आपको बता दें, सितंबर में रकुल प्रीत सिंह ईडी के सामने पेश हुई थी और अब जानकारी मिल रही है कि इस मामले में कई सितारे शामिल हो सकते है, जिसे लेकर ईडी ने कमर कसना और स्टार्स से पूछताछ करना शुरू कर दिया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक टॉलीवुड ड्रग्स मनी लॉन्ड्रिंग मामले में, राणा दग्गुबाती, पुरी जगन्नाध, रवि तेजा, चार्मी कौर, नवदीप जैसे सितारों को भी नोटिस जारी किया गया है, जिनसे ईडी जल्द पूछताछ करेगी।
टॉलीवुड ड्रग्स मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा तेलंगाना के निषेध और उत्पाद शुल्क विभाग ने 2 जुलाई साल 2017 को किया था। ये खुलासा तब हुआ था जब सीमा शुल्क अधिकारियों ने एक म्यूजिशियन और दो लोगों को गिरफ्तार किया था। वहीं इन सबके पास से 30 लाख रुपये के ड्रग्स जब्त किए गए थे।
Published on:
17 Dec 2022 03:40 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
