अपनी आने वाली फिल्म फैन के टीजर में एक सुपरस्टार और फैन दोनों की भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है।
फिल्म के एक मिनट और तीन सेकंड के टीजर में शाहरूख एक सुपरस्टार और उसके सबसे बड़े फैन गौरव की भूमिका में दिख रहे हैं। शाहरूख ने ट्वीटर पर टीजर का लिंक शेयर करते हुए लिखा फैन द फिल्म बनाया बड़ा मजा आया।
वही बाद में शाहरूख ने एक और ट्वीट किया आशा है आप सबको फैन का टीजर पसंद आया होगा। यश राज फिल्म के बैनर तले बनी यह फिल्म 15 अप्रैल 2016 को रिलीज होगी।