
"बालिका वधू" के बाद "ससुराल सिमर का" में अपना एक्टिंग टैलेंट दिखा रही अविका गोर के लिए कम्फर्ट ही फैशन की डेफिनेशन है। अविका ने शेयर किया अपना फैशन मंत्रा।
फैशन : वह जो आपको कम्फर्ट दे।
कम्फर्टेबल ड्रेसअप : नी-लैंथ ड्रेस। छुटि्टयों के दौरान जींस और टी-शर्ट फेवरिट।
खरीदने से रोक नहीं पाती : शट्र्स
फेवरिट परफ्यूम : बहुत सारे। फ्लावर फ्रेगरेंस ज्यादा अच्छी लगती है।
फेवरिट कलर : ब्लैक और सभी ब्राइट शेड्स।
शॉपिंग डेस्टिनेशन : ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट, लंदन।
शॉपिंग करती हैं : मम्मी-पापा के साथ।
फेवरिट ब्रांड : कोई नहीं, जो पसंद आता है, खरीद लेती हूं।
एक्सेसरीज : सब पसंद है, पर ज्यादा फंकी नहीं।
बैग में हमेशा रहता है : जरूरत के सामान के अलावा सनग्लास।
बेस्ट फैशन एरा है : प्रजेंट एरा
Published on:
16 Jan 2015 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
