25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रणवीर चले कतर, कोई फिल्म नहीं है वजह

रणवीर सिंह 18 दिसंबर को कतर में फीफा विश्व कप फाइनल में करेंगे देश का प्रतिनिधित्व...

less than 1 minute read
Google source verification
रणवीर चले कतर, कोई फिल्म नहीं है वजह

रणवीर चले कतर, कोई फिल्म नहीं है वजह

Actor रणवीर सिंह 18 दिसंबर को कतर में होने वाले फीफा विश्वकप फाइनल में शामिल होंगे। उन्हें विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। फुटबॉल वर्ल्ड कप का 22वां संस्करण कतर में खेला जाएगा। रणवीर अपने अभिनय और स्टाइल के कारण युवाओं की पसंद हैं। फीफा ज्यादा से ज्यादा युवाओं को वर्ल्ड कप की ओर आकर्षित करना चाहता है। रणवीर वहां विभिन्न वैश्विक फुटबॉल प्रतिनिधियों के साथ महत्त्वपूर्ण चर्चा भी करेंगे।

हाल ही फ्रेंच फुटबॉल आइकन जिनेदिन जिदान के बाद, रणवीर ने प्रतिष्ठित एडिडास एक्स योहजी यामामोटो वाई-3 अभियान की शुरुआत की। हाल ही में रणवीर अबू धाबी में एनबीए खेलों में भी शामिल हुए थे, जहां उन्होंने बास्केटबॉल आइकन शकील ओश्नील और विंस कार्टर से मुलाकात की। साथ ही नए स्टार्स ट्रै यंग और जियानिस एंटेटोकाउंपो के साथ भी बातचीत की। उन्हें जल्द ही इटली के प्रतिष्ठित मारकेश फिल्म महोत्सव में एटोइल डी'ओर पुरस्कार से भी सम्मानित किया जाएगा।

रणवीर सिंह के वर्कफ्रंट की करें तो वो जल्द ही रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी कॉमेडी ड्रामा फिल्म सर्कस में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। ये फिल्म गुलजार के निर्देशन में बनी फिल्म अंगूर का रीमेक है। इसके अलावा वो करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, अन्नियन और मिस्टर इंडिया 2 में भी नजर आने वाले है।