
‘ब्लर’ (Blurr) का ट्रेलर रिलीज, खड़े हो जाएंगे रौंगटे !
एक्ट्रेस तापसी पन्नू इस फिल्म में दोहरी भूमिका में हैं। इस पेचीदा क्राइम थ्रिलर फिल्म की कहानी गौतमी (गायत्री यानी तापसी की जुड़वा बहन) की मौत के इर्द-गिर्द घूमती है। ट्रेलर अपने आप में काफी दिलचस्प दिख रहा है। जिसमें तापसी अपनी बहन की मौत के सुरागों को खोजने के लिए दर-दर भटक रही है. ट्रेलर के अंत में अभिनेत्री की आंखों पर पट्टी बंधी हुई है.
फिल्म में गायत्री यानी तापसी पन्नू ये मानने से इंकार करती हैं कि उनकी बहन कभी आत्महत्या कर सकती है। खास बात यह है कि इस फिल्म के साथ एक्ट्रेस ने बतौर प्रोड्यूसर अपनी पारी शुरू की है। ब्लर में तापसी ऐसी लड़की का रोल निभा रही हैं, जो अपनी जुड़वां बहन के कत्ल की जांच कर रही है, मगर उसकी नजर भी कमजोर हो रही है। फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज, आउटसाइडर फिल्म्स और एखेलन प्रोडक्शंस ने किया है. तापसी ने इससे पहले खुलासा किया था कि उन्होंने लगभग आधी फिल्म आंखों पर पट्टी बांधकर शूट की थी.
फिल्म को पवन सोनी द्वारा लिखित और अजय बहल द्वारा निर्देशित किया गया है। ‘ब्लर’ में गौतमी के पति की भूमिका में गुलशन देवैया हैं। फिल्म सिनेमाघरों के बजाय ओटीटी प्लैटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज होगी।
Published on:
29 Nov 2022 01:43 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
