
abhishek and aishwarya
कुछ ही दिनों पहले मीडिया में आई खबरों के मुताबिक निर्देशक राम गोपला वर्मा अपनी अगामी फिल्म 'सरकार 3' में बॉलीवुड के कई मेगास्टार्स नजर आ सकते हैं। हालांकि फिल्म के कास्ट को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
आपको बता दें कि फिल्म की कहानी सुभाष नागरे ने लिखी है। फिल्म को लेकर कई दिनों से मीडिया में सस्पेंस बना हुआ था क्योंकि निर्देशक ने फिल्म के बारे में चुप्पी साध रखी थी। हाल ही में राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट के जरिए अपने फैंस को फिल्म से जुड़ी जानकारी दी।
वर्मा ने ट्वीट किया, 'फिल्म सरकार 3 की पहली झलक 26 अगस्त को लॉन्च होगी। कहानी के अनुसार फिल्म 'सरकार' के इस भाग में अभिषेक और ऐश्वर्या दोनों ही नहीं नजर आएंगे।' आगे उन्होंने कहा, 'सरकार 3' पहली दोनों फिल्मों से ज्यादा बड़ी और रोंमांचक होगी। फिल्म के कास्ट की घोषणा भी जल्द ही की जाएगी।
गौरतलब है कि फिल्म 'सरकार' का पहला भाग 2005 में रिलीज हुआ था। फिल्म में अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे। 'सरकार 3' में बीग बी होंगे या नहीं इसे लेकर अभी निर्देशक की तरफ से कोई खुलासा नहीं किया गया है।
आपको बता दें कि इस फिल्म के बाद राम गोपाल वर्मा का अगला प्रोजेक्ट बेंगलुरु के डॉन मुथप्पा की जिंदगी पर आधारित है, जिसमें विवेक ओबरॉय मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
Published on:
20 Aug 2016 03:27 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
