23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आ गया ‘प से प्यार फ से फ़रार’ का पहला शानदार गाना

मनोज तिवारी के निर्देशन वाली फिल्म होगी 18 अक्टूबर को रिलीज मथुरा की सत्य घटना पर आधारित है यह फिल्म फिल्म में रिपुल शर्मा, भवेश कुमार, जिमी शेरगिल लीड रोल में

less than 1 minute read
Google source verification
ae ishq teri zaat hai kya

ae ishq teri zaat hai kya

नई दिल्ली। जिमी शेरगिल और नवोदित अभिनेता भावेश कुमार की भूमिका वाली फिल्म प से प्यार फ से फ़रार का पहला गाना ': इश्क़ तेरी ज़ात है क्या' आ गया है। इस गाने केे बोल देश में प्यार की जाति पर सवाल उठाते हैं।

इस खूबसूरत गाने को लिखने के बाद अपनी आवाज में गाया है रिपुल शर्मा ने। यह गाना किशोरावस्था में होने वाले प्रेम के सफर और संघर्ष का है।

इस गाने के सामने आते ही इसे दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया भी मिलने लगी है। जहां कुछ इसे बेहद शानदार बता रहे हैं, कुछ ने इसे इस वर्ष का सबसे खूबसूरत गीत बताया है।

आपको बता दें कि 'पी से प्यार एफ से फरार' फिल्म की पटकथा मथुरा की एक सत्य घटना पर आधारित है। इसमें एक राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी को अंतर्जातीय विवाह के नतीजे का सामना करना पड़ता है।

यह फिल्म एक लड़के के लड़की के प्यार में पड़ने की कहानी है, जिसमें दोनों समुदायों के बीच इसे लेकर उथल-पुथल और हिंसात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिलती है। इसके चलते यमुना नदी के किनारे बसी प्रेम की नगरी बेहद नफरत वाले शहर में तब्दील हो जाती है।

फिल्म 'पी से प्यार एफ से फरार' के लेखक हैं विशाल विजय कुमार। इस फिल्म को ओके मूवीज प्रोडक्शन के बैनर तले डॉ. जोगेंदर सिंह ने प्रोड्यूस किया है।

फिल्म का संगीत ज़ी म्यूजिक पर है और देशभर में पीवीआर के पास इस फिल्म के वितरण के अधिकार हैं। मनोज तिवारी के निर्देशन में बनीं 'पी से प्यार एफ से फरार' फिल्म 18 अक्टूबर 2019 को देशभर में रिलीज होगी।