
Sunny Deol : अपने ढाई किलो के हाथ के लिए मशहूर सनी देओल (Sunny Deol) इन दिनों अपनी ब्लॉकबस्टर सुपरहिट फिल्म 'गदरः एक प्रेम कथा' (Gadar: Ek Prem Katha) के सीक्वल 'गदर 2' (Gadar 2: The Katha Continues) के लिए सुर्खियों में बने हैं। जब से गदर 2 की फिल्म का अनाउंसमेंट हुआ है, उसके बाद से ही फैंस में फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना है। हर कोई जानने को उत्सुक है कि फिल्म दोबारा कब रिलीज हो रही है। ऐसे में आपके लिए खुशखबरी है। मेकर्स ने बता दिया है कि 22 साल बाद फिर तारा सिंह अपनी लेडी लव सकीना के साथ बड़े पर्दे पर कब लौट रहे हैं। इसके साथ ही फिल्म से एंग्री यंग लुक देते हुए सनी का फर्स्ट लुक पोस्टर (Gadar 2 Poster) भी जारी किया गया है। जो अब सोशल मीडिया पर छा गया है।
बता दें कि जब से 'गदर 2' से सनी देओल का फर्स्ट लुक सामने आया है, उसके बाद से ही दर्शक एक बार फिर तारा सिंह और सकीना को साथ देखने को बेहद बेहद उत्साहित हैं। इस पोस्टर को खुद सनी देओल ने सोशल मीडिया पर शेयर किा है। पोस्टर में सालों बाद फिर से तारा सिंह की झलक फैंस को देखने को मिली है। पोस्टर में सनी अपने हाथ में हथौड़ा लिए एंग्री लुक देते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने सिर पर पगड़ी और कुर्ता पायजामा पहना है।
पोस्टर के सामने आने से पता चलता है कि तारा सिंह उर्फ सनी देओल 'गदर 2' के जरिए एक बार फिर से गदर मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वहीं स्टर शेयर करते हुए सनी देओल ने कैप्शन में वही पुराना डायलॉग लिखा, 'हिंदुस्तान जिंदाबाद है… जिंदाबाद था और जिंदाबाद रहेगा'। इस स्वतंत्रता दिवस, हम 2 दशक बाद बॉलीवुड की सबसे बड़ी सीक्वल लेकर आ रहे हैं। गदर 2 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।' इस पोस्टर के आते ही फैंस भी खुशी से झूम उठे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
Updated on:
26 Jan 2023 03:05 pm
Published on:
26 Jan 2023 02:59 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
