15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस दिन हथौड़ा लेकर सिनेमाघरों में गदर मचाने आएंगे तारा सिंह, जारी हुई फिल्म की रिलीज डेट

Gadar 2 Poster Out : सनी देओल ने गणतंत्र दिवस के मौके पर अपनी मच अवेटेड फिल्म 'गदर 2' का फर्स्ट लुक पोस्टर सोयाल मीडिया पर शेयर किया है। पोस्टर के साथ ही उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट भी जारी कर दी है। जिसे जानने के बाद दर्शक फिल्म के लिए और ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Jan 26, 2023

gadar_2_new_poster_out_sunny_deol_ameesha_patel_film_releasing_on_11th_august_2023_in_theaters.jpg

Sunny Deol : अपने ढाई किलो के हाथ के लिए मशहूर सनी देओल (Sunny Deol) इन दिनों अपनी ब्लॉकबस्टर सुपरहिट फिल्म 'गदरः एक प्रेम कथा' (Gadar: Ek Prem Katha) के सीक्वल 'गदर 2' (Gadar 2: The Katha Continues) के लिए सुर्खियों में बने हैं। जब से गदर 2 की फिल्म का अनाउंसमेंट हुआ है, उसके बाद से ही फैंस में फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना है। हर कोई जानने को उत्सुक है कि फिल्म दोबारा कब रिलीज हो रही है। ऐसे में आपके लिए खुशखबरी है। मेकर्स ने बता दिया है कि 22 साल बाद फिर तारा सिंह अपनी लेडी लव सकीना के साथ बड़े पर्दे पर कब लौट रहे हैं। इसके साथ ही फिल्म से एंग्री यंग लुक देते हुए सनी का फर्स्ट लुक पोस्टर (Gadar 2 Poster) भी जारी किया गया है। जो अब सोशल मीडिया पर छा गया है।

बता दें कि जब से 'गदर 2' से सनी देओल का फर्स्ट लुक सामने आया है, उसके बाद से ही दर्शक एक बार फिर तारा सिंह और सकीना को साथ देखने को बेहद बेहद उत्साहित हैं। इस पोस्टर को खुद सनी देओल ने सोशल मीडिया पर शेयर किा है। पोस्टर में सालों बाद फिर से तारा सिंह की झलक फैंस को देखने को मिली है। पोस्टर में सनी अपने हाथ में हथौड़ा लिए एंग्री लुक देते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने सिर पर पगड़ी और कुर्ता पायजामा पहना है।

यह भी पढ़े - पठान का क्रेज देख कंगना रनौत ने मारा यू-टर्न, पहले कोसा अब तारीफ करते हुए कही ये बात

पोस्टर के सामने आने से पता चलता है कि तारा सिंह उर्फ सनी देओल 'गदर 2' के जरिए एक बार फिर से गदर मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वहीं स्टर शेयर करते हुए सनी देओल ने कैप्शन में वही पुराना डायलॉग लिखा, 'हिंदुस्तान जिंदाबाद है… जिंदाबाद था और जिंदाबाद रहेगा'। इस स्वतंत्रता दिवस, हम 2 दशक बाद बॉलीवुड की सबसे बड़ी सीक्वल लेकर आ रहे हैं। गदर 2 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।' इस पोस्टर के आते ही फैंस भी खुशी से झूम उठे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

यह भी पढ़े - इस रिपब्लिक डे ओटीटी पर देखें जरूर देशभक्ति की मिसाल कायम करने वाली ये फिल्में