24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

6 माह पहले ही हो गया था कपूर खानदान की ऐतिहासिक धरोहर RK Studio का सौदा, अब यहां बनेंगे लग्जरी फ्लैट

पिछले एक साल से वे ऐसे खरीददार की तलाश में थे जो इस स्टूडियो की सही कीमत दे सके।

2 min read
Google source verification
RK studio

RK studio

आरके स्टूडियो का हिंदी सिनेमा में बड़ा योगदान रहा है लेकिन कपूर परिवार की यह विरासत अब बिक चुकी है। बता दें कि वर्ष 2017 में आरके स्टूडियो में आग लग गई थी। इससे स्टूडियो का एक बड़ा भाग जल गया था। इसके बाद कपूर परिवार ने इस ऐतिहासिक धरोहर को बेचने का फैसला किया। पिछले एक साल से वे ऐसे खरीददार की तलाश में थे जो इस स्टूडियो की सही कीमत दे सके। अब खरीददार मिल गया है। इस स्टूडियो को गोदरेज प्रॉपर्टीज ने खरीद लिया है।

RK Studio का सौदा, अब यहां बनेंगे लग्जरी फ्लैट " src="https://new-img.patrika.com/upload/2019/05/03/rk_studio2_4516823-m.png">

रणधीर कपूर ने मीडिया को बताया कि इस स्टूडियो का सौदा 6 माह पहले ही हो चुका था। हालांकि इससे ज्यादा उन्होंने इसके बारे में बात नहीं की। ना ही उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि डील कितने रुपए में हुई है। बता दें कि राज कपूर ने 1948 में आरके स्टूडियो की नींव रखी थी। इस स्टूडियो में उन्होंने कई ऐसी सुपरहिट फिल्मों का निर्माण किया। वहीं कपूर खानदान ने आखिरी बार गणेश चतुर्थी का उत्सव इस स्टूडियो में मनाया था।

गोदरेज समूह ने इस सौदे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि स्टूडियो की 33000 स्क्वेवर फीट जमीन का इस्तेमाल लग्जरी फ्लैट बनाने में किया जाएगा। कंपनी के कार्यकारी चेयरमैन फिरोजशाह गोदरेज ने बताया कि चेंबूर के इस ऐतिसाहिक धरोहर को कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो मे शामिल किया है।