
rrr
साउथ सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर एस एस राजामौली की फिल्म 'आर आर आर' ने रिलीज होने के साथ ही खूब तहलका मचाया। RRR पिछले साल की सबसे शानदार और दमदार बिजनेस करने वाली फिल्मों में से एक है। अब फिल्म के गाने 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) ने इतिहास रचा है।
दरअसल में एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म आरआरआर (RRR) के गाने नाटू नाटू (Naatu Naatu) ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगिरी में अवॉर्ड जीता है। इस सॉन्ग को बेस्ट ऑरिजिनिल सॉन्ग का खिताब मिला है।
फिल्म का नॉमिनेशन बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म कैटेगिरी में भी है। इस जीत से एसएस राजामौली गद गद हो गए हैं। आर आर आर' (RRR) के मेकर्स के लिए ये बहुत बड़ी कामयाबी है। इस फिल्म ने इतिहास रच दिया है।
यह भी पढ़ें- फैन की इस हरकत से अनकंफर्टेबल हुईं जाह्नवी कपूर
इस बात की जानकारी गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर कर बताई है। ट्वीट में लिका गया है कि 'RRR' फिल्म को 'बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग मोशन पिक्चर कैटेगरी' (original song–motion picture category) के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिला है।
ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी भारतीय फिल्म को इस कैटेगेरी में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिला है। ये देश के लिए सम्मान की बात है। भारतीयों का सिर गर्व से ऊंचा हो रहा है। 'नाटू नाटू' सॉन्ग 2022 में काफी हिट हुआ था और हिट ट्रैक्स की लिस्ट में भी शामिल था।
आरआरआर (RRR) ने बॉक्स ऑफिस पर तो 1200 करोड़ रुपये ज्यादा की कमाई की थी। लोगों को यह फिल्म खूब पसंद आई थी। फिल्म के एक्शन सीन्स ने लोगों का दिल जीत लिया था।
यह भी पढ़ें- मलाइका ने शेयर की ग्लैमरस फोटोज
Updated on:
11 Jan 2023 09:33 am
Published on:
11 Jan 2023 09:14 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
