24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीपिका पादुकोण के जन्मदिन पर फैंस को मिला बड़ा सरप्राइज, प्रोजेक्ट के से एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक जारी

Deepika Padukone Project K First Look Out : बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के जन्मदिन के मौके पर 'प्रोजेक्ट के' से उनका फर्स्ट पोस्टर जारी कर दिया गया है। जैसे ही पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो फैंस भी उनकी शानदार पर्सनालिटी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Jan 05, 2023

happy_birthday_deepika_padukone_first_poster_for_project_k_release_on_her_birthday.png

Deepika Padukone Project K First Look Out

Deepika Padukone : पठान क्वीन दीपिका पादुकोण आज अपना 37वां जन्मदिन (Deepika Padukone Birthday) सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म 'प्रोजेक्ट के' (Project K) से बड़ा धमाका हुआ है। दरअसल, एक्ट्रेस के जन्मदिन के मौके पर 'प्रोजेक्ट के' से उनका फर्स्ट पोस्टर (Deepika Padukone Project K Poster) जारी कर दिया गया है। इस पोस्टर के साथ ही दीपिका को जन्मदिन की बधाई दी गई है। पोस्ट रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि दीपिका पादुकोण का चेहरा इसमें नजर नहीं आ रहा है लेकिन उनकी पर्सनालिटी शानदार है। फैंस भी इस पोस्टर पर लगातार रिएक्ट कर रहे हैं और लाइक्स कर रहे हैं।

दरअसल, फिल्म 'प्रोजेक्ट के' से मेकर्स ने दीपिका पादुकोण को जन्मदिन का गिफ्ट दिया है। पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया, 'हम हमारी दीपिका पादुकोण को जन्मदिन पर विश कर रहे हैं।' इस बीच एक यूजर ने रिएक्ट करते हुए लिखा, हॉलीवुड रेंज। इसके अलावा एक ने लिखा, 'बहुत ही शानदार लुक'। अन्य एक यूजर ने लिखा, 'दमदार एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण।' दरअसल, फिल्म अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस एक्ट्रेस की फिल्म से एक झलक पाने को बेताब थे।

बता दें कि फिल्म 'प्रोजेक्ट के' में दीपिका पादुकोण के अपोजिट साउथ स्टार प्रभास (Prabhas) दिखाई देंगे। जिनके फर्स्ट लुक को लेकर अभी फैंस को इंतजार है। ऐसा पहली बार है कि प्रभास और दीपिका (Prabhas-Deepika Padukone) किसी फिल्म में एक साथ काम कर रहें हैं। उनके अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी अहम रोल में नजर आएंगे।

गौरतलब है कि यह प्रोजेक्ट प्रोडक्शन हाउस वैजयंती मूवीज का अबतक का सबसे महंगा प्रोजेक्ट है। खबरों की मानें तो निर्देशक नाग अश्विन की फिल्म लगभग 500 करोड़ रुपये में बनकर तैयार होगी। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस कैसी साबित होती है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। प्रभास भी काफी समय से किसी बड़ी हिट की तलाश कर रहे हैं। दीपिका पादुकोण की बात करें तो इस वक्त वो फिल्म 'पठान' (Pathaan) को लेकर भी बिजी हैं।

यह भी पढ़े - पठान विवाद के बीच शाहरुख खान का पुराना वीडियो वायरल, एक्टर की ये बात सुन फैंस हुए इमोशनल

यह भी पढ़े - सुशांत सिंह राजपूत के मुंबई वाले फ्लैट को मिला नया किराएदार, चौंका देगा हाउस रेंट