
Deepika Padukone Project K First Look Out
Deepika Padukone : पठान क्वीन दीपिका पादुकोण आज अपना 37वां जन्मदिन (Deepika Padukone Birthday) सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म 'प्रोजेक्ट के' (Project K) से बड़ा धमाका हुआ है। दरअसल, एक्ट्रेस के जन्मदिन के मौके पर 'प्रोजेक्ट के' से उनका फर्स्ट पोस्टर (Deepika Padukone Project K Poster) जारी कर दिया गया है। इस पोस्टर के साथ ही दीपिका को जन्मदिन की बधाई दी गई है। पोस्ट रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि दीपिका पादुकोण का चेहरा इसमें नजर नहीं आ रहा है लेकिन उनकी पर्सनालिटी शानदार है। फैंस भी इस पोस्टर पर लगातार रिएक्ट कर रहे हैं और लाइक्स कर रहे हैं।
दरअसल, फिल्म 'प्रोजेक्ट के' से मेकर्स ने दीपिका पादुकोण को जन्मदिन का गिफ्ट दिया है। पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया, 'हम हमारी दीपिका पादुकोण को जन्मदिन पर विश कर रहे हैं।' इस बीच एक यूजर ने रिएक्ट करते हुए लिखा, हॉलीवुड रेंज। इसके अलावा एक ने लिखा, 'बहुत ही शानदार लुक'। अन्य एक यूजर ने लिखा, 'दमदार एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण।' दरअसल, फिल्म अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस एक्ट्रेस की फिल्म से एक झलक पाने को बेताब थे।
बता दें कि फिल्म 'प्रोजेक्ट के' में दीपिका पादुकोण के अपोजिट साउथ स्टार प्रभास (Prabhas) दिखाई देंगे। जिनके फर्स्ट लुक को लेकर अभी फैंस को इंतजार है। ऐसा पहली बार है कि प्रभास और दीपिका (Prabhas-Deepika Padukone) किसी फिल्म में एक साथ काम कर रहें हैं। उनके अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी अहम रोल में नजर आएंगे।
गौरतलब है कि यह प्रोजेक्ट प्रोडक्शन हाउस वैजयंती मूवीज का अबतक का सबसे महंगा प्रोजेक्ट है। खबरों की मानें तो निर्देशक नाग अश्विन की फिल्म लगभग 500 करोड़ रुपये में बनकर तैयार होगी। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस कैसी साबित होती है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। प्रभास भी काफी समय से किसी बड़ी हिट की तलाश कर रहे हैं। दीपिका पादुकोण की बात करें तो इस वक्त वो फिल्म 'पठान' (Pathaan) को लेकर भी बिजी हैं।
Published on:
05 Jan 2023 03:29 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
