scripthappy birthday govinda actor revealed james cameron offered the lead role of avatar but he refuse | जेम्स कैमरून ने गोविंदा को दिया था अवतार के लीड रोल का ऑफर, इस कारण ठुकराई थी फिल्म | Patrika News

जेम्स कैमरून ने गोविंदा को दिया था अवतार के लीड रोल का ऑफर, इस कारण ठुकराई थी फिल्म

locationमुंबईPublished: Dec 21, 2022 11:43:14 am

Submitted by:

Jyoti Singh

Govinda Birthday : बॉलीवुड इंडस्ट्री के नंबर वन हीरो गोविंदा का आज जन्मदिन है। उन्होंने इंडस्ट्री में कई सुपरहिट फिल्में की। लेकिन क्या आप जानते हैं कि गोविंदा को अवतार 1 फिल्म का ऑफर मिला था। जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था।

happy_birthday_govinda_actor_revealed_james_cameron_offered_the_lead_role_of_avatar_but_he_refuse.jpg
Happy Birthday Govinda
Govinda Birthday : बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda Birthday) आज अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं। इंडस्ट्री के नंबर वन रहे हीरो आज ने 80 के दशक में फिल्मों में एंट्री की थी और तहलका मचा दिया था। गोविंदा ने सिर्फ बॉलीवुड में एंट्री ही नहीं ली बल्कि अपनी एक अलग पहचान भी बनाई। गोविंदा ने इंडस्ट्री के तीनों खान को भी कड़ी टक्कर दी है। आपको जानकार हैरानी होगी कि गोविदां की एक्टिंग के कायल सिर्फ बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि हालीवुड तक में थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर जेम्स कैमरून (james cameron) की बहुचर्चित फिल्म 'अवतार' (Avatar 1) के लिए गोविंदा को लीड रोल का आफर मिला था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.