
Happy Birthday Manju Warrier
नई दिल्ली। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की प्रसिद्ध एक्ट्रेस मंजू वॉरियर (Manju Warrier) आज अपना 42वां जन्मदिन मना रही है। सोशल मीडिया पर अभिनेत्री के प्रशंसकों ने उन्हें अपनी हार्दिक शुभकामनाएं भेज रहे हैं। फैंस के अलावा कई फिल्में सितारे भी उन्हें बर्थ डे विश कर रहे हैं।
सार्थ विजय नाम के यूजर ने मंजू की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि लेडी सुपर स्टार मंजू वारियर को हैप्पी बर्थडे।
जिश्नु नाम के यूजन ने मंजू की एक प्यारी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि मलयालम सिनेमा की प्रतिभाशाली महिला सुपरस्टार और बहुमुखी अभिनेत्री को जन्म दिन की बधाई
बता दें वॉरियर हाल ही में मॉलीवुड में रोशन एंड्रयूज की पृथ्वी पोनोन्कोझी में देखी गई थीं। उन्होंने इस फिल्म में शानदार काम किया था। इस फिल्म में बॉलीवुड स्टार विवेक ओबेरॉय ने विलेन का किरदार निभाया था। वहीं पृथ्वीराज सुकुमारन ने फिल्म का निर्देशन किया था।
इस फिल्म के अलावा वॉरियर,तमिल फिल्म असुरन में कमाल का किरदार निभाया है। इस फिल्म में उनके साथ धनुष भी है। फिल्म में मंजू उनकी पत्नी के रूप में नजर आई थी। ये फिल्म लोगों ने खूब पसंद की थी। फिल्म को अमेजन प्राइम पर आप देख सकते हैं।
Published on:
10 Sept 2020 12:54 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
