Raju Punjabi Death video: राजू पंजाबी के अंतिम संस्कार का लास्ट वीडियो, जिसने चेहरा देखा रो दिया
हरियाणा के जाने माने गायक 40 वर्षीय राजू पंजाबी (Raju Punjabi Death) के अंतिम संस्कार का वीडियो वायरल हो रहा है। उनका अंतिम संस्कार राजस्थान के हनुमानगढ़ स्थित उनके पैतृक गांव रावतसर खेड़ा में किया किया गया। वह मौजूदा समय में हिसार के आजादनगर में रहते थे। उनकी मौत की सूचना मिलते ही उनके रिश्तेदार और प्रशंसक हिसार पहुंचना शुरू हो गए। गायक केडी इस दौरान रोने लगे।