
मॉडल हसीन जहां और मोहम्मद शमी
Haseen Jahan Video: मॉडल हसीन जहां सोशल मीडिया पर अपने पति भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी को टारगेट करने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं। हसीन जहां के सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट और उनपर फैंस के कमेंट्स इस बात की पुष्टी करते हैं। हसीन जहां ने ईद के मौके पर एक एंकर का वीडियो पोस्ट किया था। फैंस की मानें तो इस वीडियो को शेयर करते हुए हसीन एक बार फिर अपने पति पर निशाना साधने की कोशिश कर रही हैं।
हसीन जहां ने निदा अहमद नाम की एंकर का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में एंकर कह रही है कि इफ्तार से कुछ देर पहले तो खजूर भी नहीं खाते ये सोचकर कि रोजा ना टूट जाए। फिर लोगों का हक खाते हुए डर क्यों नहीं लगता। इस वीडियो को शेयर करते हुए हसीन ने वीडियो के ऊपर लिखा है, ‘जबरदस्त बात।’
ईद के मौके पर शेयर किया गया ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो पर हसीन के फैंस तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा है कि लगता है शमी भाई ने पैसा नहीं दिया। दूसरे ने कहा है कि ये तो शमी भाई के पीछे ही पड़ी रहती है। एक यूजर बोला कि अरे यार साफ साफ कहो कहना क्या चाहती हो। ऐसे ही तमाम कमेंट्स हसीन जहां के इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में फैंस कर रहे हैं।
Published on:
12 Apr 2024 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
