
urvashi rautela
खबर है की फिल्म हेट स्टोरी की स्टार कास्ट फाइनल हो चुकी है। इस फिल्म में इस बार एक्ट्रेस सुवरीन चावला या जरीन खान नहीं बल्कि मिस वर्ल्ड रह चुकी अभिनेत्री उर्वशी रौतेला लीड किरदार निभाती नजर आएंगी। साथ ही इस फिल्म से एक बार फिर टीवी इंडस्ट्री का एक चहरा बॅालीवुड में लॅान्च होने जा रहा है। जी हम बात कर रहे हैं सीरियल दिल मिल गए के एक्टर करण वाही की। हाल में करण कलर्स के टीवी शो खतरों के खिलाड़ी ८ में भी बतौर कंटेस्टेंट भाग लेते नजर आ चुके हैं। वैसे तो करण फिल्म दावत-ए-इश्क से ही बॅालीवुड इंडस्ट्री में कदम रख चुके हैं लेकिन उस फिल्म में उन्होंने बतौर सपोर्टिंग एक्टर काम किया था। हेट स्टोरी ४ फिल्म में करण लीड एक्टर का रोल निभाएंगे।
फिल्म की बात की जाए तो बता दें विशाल पांड्या के निर्देशन में बनी फिल्म हेट स्टोरी ४ को निर्माता भूषण कुमार प्रड्यूस करने वाले हैं। इस फिल्म में उर्वशी रौतेला और करण वाही के अलावा मशहूर पंजाबी ऐक्ट्रेस इहाना ढिल्लों भी काम करती नजर आएंगी।
हेट स्टोरी की कहानी इस बार फिल्म थोड़ी हटके होगी। इस फिल्म में इस बार रोमांस कम और वास्तविकता को ज्यादा दर्शाया जाएगा। सुनने में आया था की पहले इस फिल्म के लिए एक्टर गुरमीत चौधरी को एपरोच किया गया है लेकिन इन दिनों गुरमीत जेपी दत्ता की फिल्म पलटन में व्यस्त हैं इसी कारण उनका नाम वापस ले लिया गया। इसके बाद एक्टर सूरज पंचोली का भी नाम सामने आ रहा था लेकिन आखिरकार करण वाही का नाम फाइनल किया गया।
बता दें करण और उर्वशी ने लंदन में फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। वैसे सुनने में आया था की उर्वशी ने पहले हेट स्टोरी 4 में काम करने से इनकार कर दिया था क्योंकि हमेशा से फिल्म की थीम काफी बोल्ड रखी गई है। लेकिन बाद में वे मान गई।
Published on:
25 Sept 2017 02:09 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
