
डीसी यूनिवर्स के अगले प्रोजेक्ट में लौटेंगे मैन ऑफ स्टील
हेनरी कैविल डीसी यूनिवर्स में मैन ऑफ स्टील यानी सुपरमैन के रूप में वापस आ गए हैं। हाल ही रिलीज हुई ब्लैक एडम के क्रेडिट सीन में उनका कैमियो भी दिखाया गया है। वहीं, इसी सप्ताह हेनरी ने भी एक इंस्टाग्राम वीडियो के जरिए, अपनी वापसी की पुष्टि करते हुए फैंस को खुश कर दिया था। वीडियो में हेनरी ने यह भी बताया कि ब्लैक एडम में जो कैमियो दिखाया गया है, वह डीसी एक्सटेंडेड यूनिवर्स के आने वाले प्रोजेक्ट की झलक मात्र है।
हाल ही खबर आई थी कि वार्नर ब्रदर्स 2013 की मैन ऑफ स्टील के सीक्वल की योजना बना रहे हैं। फिलहाल सीक्वल की कहानी के लिए राइटर्स की तलाश की जा रही है। 39 वर्षीय कैविल ने वीडियो में उन्हें सपोर्ट करने के लिए फैंस का आभार जताया। सुपरमैन के रूप में कैविल को आखिरी बार 2021 की जैक स्नाइडर की जस्टिस लीग में देखा गया था।
वापसी के बाद हेनरी के लुक में भी बदलाव देखने को मिलेगा। चर्चा है कि जस्टिस लीग के स्लीक, स्वूपेड-बैक हेयरस्टाइल की बजाय नए प्रोजेक्ट में हेनरी एक क्लासिक सुपरमैन लुक में नजर आ सकते हैं। यह कॉमिक की तरह सिग्नेचर स्पिट कर्ल हेयर स्टाइल होगा।
ब्लैक एडम की भूमिका निभाने वाले ड्वेन जॉनसन को डीसी यूनिवर्स में सुपरमैन के रूप में हेनरी को वापस लाने का श्रेय जाता है। कई इंटरव्यू में ड्वेन खुद इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि उन्होंने हेनरी की वापसी के लिए डीसी के मालिकाना हक वाले वार्नर ब्रदर्स-डिस्कवरी से एक लंबी लड़ाई लड़ी है। उन्होंने एक इंटरव्यू में यह भी कहा कि वह जब भी हेनरी को वापस लाने की बात करते, मेकर्स उन्हें मना कर देते। लेकिन उन्होंने भी ठान लिया था कि वह ऐसा कर के रहेंगे क्योंकि उनकी जिंदगी में नहीं कभी भी विकल्प नहीं रहा।
Published on:
29 Oct 2022 03:19 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
