
भरोसा टूटने और धोखा खाने...ये सब बातें हिना ने की षड्यंत्र के लिए !
हाल ही एक्ट्रेस हिना खान ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें वह भरोसा टूटने और धोखा खाने की बात कर रही हैं। इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने हिना की निजी जिंदगी और रॉकी जायसवाल के साथ उनके ब्रेकअप के कयास लगाने शुरू कर दिए। हालांकि, यह सारा ड्रामा हिना ने अपनी अपकमिंग सस्पेंस थ्रिलर वेब-सीरीज षड्यंत्र के प्रमोशन के लिए किया था। हाल ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर इस वेब सीरीज का फस्र्ट टीजर भी शेयर किया है। इस सीरीज में हिना खान के साथ चंदन रॉय सान्याल, कुणाल रॉय कपूर, श्रुति बापना, अनंग देसाई और नंदिता यादव भी अहम रोल में नजर आएंगे। षडय़ंत्र कब रिलीज होगी और कितने एपिसोड होंगे, इसका खुलासा नहीं हुआ है।
आपको बता दें हाल ही रॉकी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने हिना खान के साथ एक रोमांटिक पिक्चर पोस्ट किया। रॉकी ने हिना के साथ मालदीव वेकेशन की थ्रोबैक फोटो पोस्ट की। इस फोटो में रॉकी और हिना सनसेट का मजा लेते नजर आ रहे हैं। रॉकी ने पोस्ट के नीचे कैप्शन लिखकर कहा हम एक हैं, हिना खान उनका घर है।
Published on:
08 Dec 2022 02:07 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
