24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Zomato डिलीवरी ब्वॉय पर मारपीट का आरोप लगाने वाली हितेशा चंद्रानी ट्विटर पर हुई ट्रेंड

जौमेटो डिलीवरी ब्वॉय पर आरोप लगाने वाली हितेशा चंद्रानी ट्विटर पर हुई ट्रेंड यूजर्स ने जमकर ली हितेशा की क्लास हितेशा पर मीम्स बनाकर यूजर्स उड़ा रहे हैं मजाक

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Mar 16, 2021

Hitesha Chandranee accused zomato delivery boy trending on twitter

hitesha chandranee

नई दिल्ली | फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) के डिलीवरी ब्वॉय कामराज और ग्राहक हितेशा चंद्रानी के बीच हुई हाथापाई का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कामराज के पक्ष के बाद हितेशा के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। वहीं सोशल मीडिया पर लोग हितेशा को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। इसी ट्रोलिंग के चलते हितेशा पर अब तक ढेरों मीम्स बन चुके हैं और वो ट्विटर पर टॉप ट्रेंड कर रही हैं। हितेशा को उनके वायरल वीडियो के बाद जितनी तेजी से लोगों की सहानूभुति मिली थी उतनी ही जल्दी वो गायब भी नजर आ रही हैं। ट्विटर यूजर्स हितेशा के वीडियो को ही झूठा नहीं बल्कि उनकी ग्लैमरस तस्वीरों और रियल फेस को कंपेयर कर उनका मजाक उड़ा रहे हैं।

हितेशा चंद्रानी पर ट्विटर यूजर्स का फूटा गुस्सा

हितेशा चंद्रानी को नाक पर लगी चोट वाले वीडियो के बाद लोगों का खूब सपोर्ट मिला था। लेकिन जोमैटो डिलिवरी ब्वॉय कामराज का वीडियो देखने के बाद केस पूरी तरह से उलट नजर आया। ट्विटर पर यूजर्स उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। लोगों का मानना है कि हितेशा ने सोशल मीडिया पर अपनी फॉलोअर्स बढ़ाने और पॉपुलैरिटी हासिल करने के लिए ऐसा किया।

हितेशा पर बन रहे फनी मीम्स

हितेशा चंद्रानी पेशे से एक मेकअप आर्टिस्ट और इन्फ्लूअन्सर हैं। इंस्टाग्राम पर उनके मेकअप में कई ग्लैमरस फोटोज देखने को मिल जाएंगे। जिसे लोग उनके बिना मेकअप वाली तस्वीरों के साथ कम्पेयर कर रहे हैं। कुछ यूजर्स हितेश को मॉर्डन जमाने की सुर्पनखा बता रहे हैं।

संबंधित खबरें

एक यूजर ने ऐसा स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें एक लड़की हितेशा को जानने का दावा कर रही हैं। उसका कहना है कि हितेशा कई फूड कंपनियों से फ्री का पिज्जा खाया करती थी।

कई यूजर्स हितेशा पर वूमन विकटिम कार्ड खेलने का आरोप भी लगा रहे हैं।

यूजर्स हितेशा पर एक गरीब इंसान की जिंदगी बर्बाद करने का आरोप भी लगा रहे हैं।

ट्विटर पर हितेश को ट्रोल करने वालो की लाइन लगी हुई है। बता दें कि कामराज का वीडियो सामने आने के बाद हितेशा पर झूठी शिकायत दर्ज करवाने और डिलीवरी ब्वॉय को गाली, चप्पल से मारने का आरोप है। जिसमें उनपर आईपीसी की धारा 355, 504 और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत बेंगलुरु के इलेक्ट्रॉनिक सिटी पुलिस स्टेशन शिकायत दर्ज हुई है।

क्या है पूरा मामला?

हितेशा चंद्रानी ने कुछ दिनों पहले अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो शेयर कर बताया था कि जोमैटो का डिलीवरी ब्वॉय ऑर्डर कैंसिल करने के बाद उनके चेहरे को जख्मी करके भाग गया। वीडियो के वायरल होने के साथ लोगों ने हितेशा को सपोर्ट करना शुरु किया। जोमैटो कंपनी ने अपने कर्मचारी कामराज को जॉब से निकाल दिया और उसे गिरफ्तार भी कर लिया। कार्रवाई के बाद डिलीवरी ब्वॉय ने अपना पक्ष रखते हुए हितेशा के आरोपों को गलत बताया। उसने कहा था कि ट्रैफिक के कारण उसके थोड़ा लेट से पहुंचने पर महिला ने फ्री में खाने की डिमांड की थी। जब उसने मना किया तो उसे चप्पल मारनी शुरू कर दी थी। कामराज ने अपना बचाव किया जिसमें हितेशा को उनकी ही अंगूठी नाक पर लग गई।