17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानें कौन हैं सोफिया अंसारी, बनीं सोशल मीडिया स्टार, रातों-रात हो गई थीं वायरल

Sofia Ansari Viral Girl: सोफिया अंसारी के इंस्टाग्राम पर 10.4 M फॉलोवर्स हैं। इसके अलावा यूट्यूब पर उनके 768k सब्सक्राइबर हैं। सोफिया अंसारी उन चुनिंदा लड़कियों में से एक हैं, जो रातों-रात सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं।

2 min read
Google source verification
Sofia Ansari Viral Girl

Sofia Ansari

Sofia Ansari Viral Girl: सोफिया अंसारी उन चुनिंदा लड़कियों में से एक हैं, जो रातों-रात सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इंस्टग्राम व अन्य सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म पर उनके करोड़ो फॉलोवर्स हैं। यही वजह है, कि वह अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। यह सच है, कुछ लोग इस मुकाम तक पहुंचने के लिए रात-दिन एक कर देते हैं, फिर भी उन्हें उतनी सफलता नहीं मिलती जितनी मिलनी चाहिए। ऐसे में यह जानना बहुत जरुरी हो जाता है, कि सोफ़िया अंसारी कैसे बनी सोशल मीडिया स्टार! आइए जानते हैं।

युवा दिलों की धड़कन हैं सोफ़िया
सोफिया अंसारी एक शानदार डांसर हैं। वह पुराने से लेकर नए गानों पर अक्सर थिरकती नजर आती है। फैशन ब्लॉगर के साथ-साथ वह एक यू-ट्यूबर भी हैं। सोफिया के पास्ट पर गौर करें तो वह टिक-टॉक की वजह से फेमस हुई थीं। वह टिक-टॉक पर अक्सर लिप्सिंग करने वाली वीडियो समयानुसार डालती रहती थीं। ऐसे में धीरे-धीरे उनके डांस को देखकर लोग उनसे सोशल मीडिया पर जुड़ने लगे। बस फिर क्या था, सोफिया टिक-टॉक क्वीन के नाम से फेमस हो गई।

सोफिया अंसारी की बायोग्राफ़ी
सोफिया अंसारी का जन्म 30 April 1996 को गुजरात के सूरत शहर में हुआ था। उनकी वर्तमान आयु 26 वर्ष है। सोफ़िया मुस्लिम परिवार से ताल्लुकात रखती हैं। उन्होंने अपनी शुरूआती पढ़ाई सूरत से की। बता दें सोफ़िया अंसारी के इंस्टाग्राम पर 10.4 M फॉलोवर्स हैं। इसके अलावा यूट्यूब पर उनके 768k सब्सक्राइबर हैं। सोफ़िया ने अब तक यूट्यूब पर 81 वीडियो शेयर की हैं। इसके अलावा वह शॉर्ट्स वीडियो भी अपने फैंस के लिए डालती रहती हैं। जिसकी वजह से उनकी अच्छी कमाई हो जाती है। बात करें उनकी