
Hrithik Roshan sunaina roshan boyfriend Ruhail Amin shocking statment
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी बहन सुनैना रोशन को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में सनैना ने अपने पिता राकेश रोशन और भाई ऋतिक रोशन पर मारपीट करने जैसा गंभीर आरोप लगाया है। दरअसल, सुनैना के जब अपने घरवालों को बताय कि वह एक मुस्लिम लड़के Ruhail Amin से प्यार करती हैं। तो उनके पिता राकेश रोशन ने उसे आतंकी बताते हुए सुनैना को थप्पड़ मारा था। वहीं अब सुनैना के ब्वॉयफ्रेंड ने सामने आकर रोशन परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
सुनैना के ब्वॉयफ्रेंड रुहेल ने हाल ही में न्यूज18 को दिए एक इंटरव्यू में कई सारी बातों का खुलासा किया। उन्होंने बताया, 'किसी को सिर्फ उसके धर्म की वजह से आतंकवादी कहना काफी अपमानजनक है। इन बातों की वह कड़ी निंदा करते हैं।' वहीं रुहेल ने आगे कहा, 'ये दुर्भाग्य है, उनके और सुनैना के रिश्ते से उनके राकेश रोशन और पिंकी रोशन खुश नहीं हैं। उन्हें हमारी दोस्ती से आपत्ति है। यही नहीं रोशन परिवार ने सुनैना के लिए घर में कड़ी टाइट सिक्योरिटी बढ़ा दी है। वहीं ये सब तब किया गया जब उन्हें रुहेल और सुनैना की दोस्ती के बारे में पता चला।'
रुहेल ने कहा वह बस इतना चाहते हैं कि सुनैना अपनी लाइफ को एक बार फिर सकारात्मक तरीके से शुरू करें। वहीं सुनैना इन सबके पीछे अपने परिवार का साथ चाहती हैं।
Updated on:
25 Jun 2019 11:57 am
Published on:
25 Jun 2019 09:38 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
