
बाॅलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) फिलहाल इन दिनों इंडिया में हैं। एक्ट्रेस भले ही फिल्मों से दूर हों लेकिन सोशल मीडिया पर वे अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। हाल ही में प्रीति गुवाहटी में मां कामाख्या देवी मंदिर के दर्शन करने पहुंची थीं, जहां से उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई थीं। वहीं दूसरी ओर उनका एक वीडियो सामने आया जो एक्ट्रेस को विवादों में ले आया है। इस मामले में उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया। जिसके बाद प्रीति ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उनके सपोर्ट में इंडस्ट्री के कई सेलेब्स भी मैदान मेें उतर आ गए हैं।
दरअसल, सोशल मीडिया पर प्रीति जिंटा की एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें एक हैंडीकैप्ड शख्स उनकी कार का पीछ करता हुए देखा गया। ये वाक्या नेटिजेंस को पसंद नहीं आया और प्रीति जिंटा को इस वजह से काफी ट्रोल किया गया। जिसके बाद एक्ट्रेस ने बेबाकी के साथ सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी और अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर पूरी आपबीती सुनाई।
प्रीति ने इंस्टा ने एक लंबा नोट लिखकर बताया कि कैसे उस विकलांग शख्स ने पैसे लेने के बाद बदसूलकी की थी। उन्होंने लिखा, 'लंबे समय से मैं इस व्यक्ति की मदद करती आ रही हूं। उस दिन मेरे पास क्रेडिट कार्ड था, कैश नहीं। मेरी साथ वाली लेडीज ने उस शख्स को पैसे दिए लेकिन उसने उन पैसों को फेंक दिया और गुस्सा होकर कार के पीछे भागने लगा। ऐसे में अगर उस वक्त कोई हादसा होता तो जिम्मेदार हम होते, क्योंकि हम सेलिब्रेटी हैं।'
बता दें कि वायरल वीडियो में एक व्हीलचेयर वाले हैंडीकैप्ड शख्स ने अपनी जान जोखिम में डाल कर प्रीति जिंटा की कार का पीछा किया था। वहीं अब प्रीति जिंटा के इस बयान पर हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने कमेंट कर लिखा है, 'वेल डन प्रीति।' एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने लिखा है, 'आपने इसे जोर और साफ तरीके से कहा।' उनके अलावा एक्टर अर्जुन रामपाल और ग्लोबल सुपरस्टार प्रियंका चोपड़ा समेत कई सेलेब्स ने प्रीति जिंटा की तारीफ की है।
Published on:
09 Apr 2023 10:12 am
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
