5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाॅर 2 ही नहीं, बैक टू बैक इन फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड्स बनाएंगे ऋतिक रोशन

Hrithik Roshan Upcoming Movies : बाॅलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन एक बार फिर अपनी अपकमिंग फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के लिए तैयार हैं। उनके पास कई फिल्में लाइनअप में हैं, जिनके नाम सामने आ चुके हैं। इसमें सबसे पहले नाम आता है उनकी मच अवेटेड फिल्म 'वाॅर 2' (War 2) का जिसे अयान मुखर्जी डायरेक्ट करेंगे। जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। बता दें कि वाॅर में ऋतिक रोशन और टाइगर श्राॅफ साथ में नजर आए थे। फिल्म जबरदस्त हिट साबित हुई थी।

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Apr 04, 2023

war_2.png

Hrithik Roshan Upcoming Movies : बाॅलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन एक बार फिर अपनी अपकमिंग फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के लिए तैयार हैं। उनके पास कई फिल्में लाइनअप में हैं, जिनके नाम सामने आ चुके हैं। इसमें सबसे पहले नाम आता है उनकी मच अवेटेड फिल्म 'वाॅर 2' (War 2) का जिसे अयान मुखर्जी डायरेक्ट करेंगे। जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। बता दें कि वाॅर में ऋतिक रोशन और टाइगर श्राॅफ साथ में नजर आए थे। फिल्म जबरदस्त हिट साबित हुई थी।

fighter.png

इन दिनों ऋतिक रोशन अपनी अगली फिल्म 'फाइटर' (Fighter) में नजर आएंगे। यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण दिखाई देंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्शन से भरपूर ये फिल्म साल 2023 में रिलीज होगी।

tiger_3.png

सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) में ऋतिक रोशन कैमियो करते दिखाई दे सकते हैं। दरअसल, ऋतिक यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा हैं। ऐसे में मेकर्स इस फिल्म में टाइगर 3 और वॉर का क्रॉसओवर करा सकते हैं। हालांकि इसपर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

ramayana.png

ऋतिक रोशन की फिल्म 'रामायण' (Ramayana) भी पिछले काफी समस से चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और रणबीर कपूर साथ में नजर आ सकते है। ऐसा बताया जा रहा है कि यह एक बिग बजट मूवी होने वाली है।

inshallah.png

पिछले दिनों ही संजय लीला भंसाली ने अपनी फिल्म 'इंशाल्लाह' (Inshallah) को दोबारा बनाने की घोषणा की थी। पहले इस फिल्म में सलमान खान नजर आने वाले थे लेकिन अब सलमान का नाम फिल्म से हटने के बाद ऋतिक रोशन को लेकर चर्चा तेज हो गई है। इस फिल्म में वह आलिया भट्ट के साथ नजर आ सकते हैं।

hrithik_rohit.png

बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर रोहित धवन अपनी अपकमिंग फिल्म में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan-Rohit Dhawan Movie) के साथ काम करने वाले हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, रोहित धवन अपनी आने वाली फिल्म में ऋतिक रोशन को कास्ट करने वाले हैं।

satrangi.png

पिछले काफी समय से ऋतिक रोशन का नाम फिल्म 'सतरंगी' (Satrangi) से जुड़ रहा है। हालांकि फिल्म से जुड़ी अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ऋतिक रोशन की इस फिल्म पर अभी भी काम चल रहा है।

krish_4.png

ऋतिक रोशन की फिल्म कृष के अब तक तीन पार्ट आ चुके हैं, जिन्हें दर्शकों ने काफी प्यार दिया था। वहीं अब 'कृष 4' (Krish 4) की रिलीज को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। लंबे समय से इसका इंतजार हो रहा है। एक्टर भी कृष 4 का ऐलान कर चुके हैं लेकिन अभी इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी नहीं आई है।