19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पठान के बाद ये टॉप 3 फिल्में होंगी यशराज बैनर की अगली स्पाई थ्रिलर, हो जाएं तैयार

YRF Spy Universe Upcoming Movies : यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स के बैनर तले अब तक कई फिल्में दर्शकों का मनोरंजन कर चुकी हैं। वहीं कुछ और फिल्मों को बनाने की घोषणा की जा चुकी है। आज हम आपको उसी के बारे में बताएंगे।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Apr 05, 2023

hrithik_roshan_war_2_and_fighter_to_salman_khan_tiger_3_and_tiger_vs_pathaan_these_movies_part_of_yashraj_spy_universe.jpg

बायकाॅट बाॅलीवुड ट्रेंड के बीच साल 2023 की शुरुआत में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' (Pathaan) फिल्म इंडस्ट्री के लिए उम्मीद की नई किरण बनकर आई। फिल्म रिलीज हुई तो उसने इतिहास रच दिया। आलम ये रहा कि 'पठान' की ग्रैंड सक्सेस ने यशराज फिल्म्स का कद स्पाई थ्रिलर के मामले में काफी बढ़ा दिया है। जिसके बाद यशराज फिल्म्स्स ने अपनी अगली हिट देने की तैयारी कर ली है। आज हम आपको बताएंगे उन तीन फिल्मों के बारे में जो आने वाले समय में ययशराज फिल्म्स स्पाई का हिस्सा बनेंगी और आपका मनोरंजन करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगी।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने मंगलवार को यशराज फिल्म्स स्पाई की अपकमिंग फिल्मों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर करते हुए यह जानकारी दी। पोस्ट शेयर करते हुए तरण आदर्श ने लिखा, 'यशराज फिल्म्स स्पाई यूनिवर्स में अगली तीन फिल्में सुपरस्टार सलमान खान की 'टाइगर 3' (Tiger 3), जोकि इस साल दिवाली पर रिलीज होनी है।'

इसके बाद हिंदी सिनेमा के दमदार कलाकार ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' (War 2), जिसका डायरेक्शन अयान मुखर्जी करेंगे। वहीं सबसे चर्चित फिल्म 'टाइगर वर्सेज पठान' (Tiger vs Pathaan) का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। इस तरह से तरण ने यशराज फिल्म्स की आने वाली धमाकेदार स्पाई थ्रिलर फिल्मों की जानकारी दी है।

यह भी पढ़े - वाॅर 2 में ऋतिक रोशन को कड़ी टक्कर देंगे जूनियर NTR, स्पाई यूनिवर्स में हुई सुपरस्टार की एंट्री

अपनी पोस्ट में तरण आदर्श ने यशराज फिल्म्स की उन 4 ब्लॉबस्टर स्पाई थ्रिलर फिल्मों के बारे में भी जानकारी दी, जो दर्शकों का मनोरंजन कर चुकी हैं। इसकी शुरुआत सलमान खान स्टारर 'एक था टाइगर' से हुई थी। इसके बाद 'टाइगर जिंदा है', 'वॉर' और 'पठान' जैसी फिल्मों ने यशराज फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस को नए मुकाम पर पहुंचाया है। ऐसे में फैंस भी यशराज फिल्म्स स्पाई यूनिवर्स की अपकमिंग फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़े - अंबानी की पार्टी में सलमान खान बने बैकग्राउंड डांसर तो फैंस हुए हैरान, बोले- पैसा कुछ भी करवा सकता है