
जयपुर। अभिनेत्री आलिया भट्ट को अगर आप फिल्मों में न्यूड देखना चाहते हैं तो भूल जाएं।
आलिया का कहना है कि वह फिल्मों में लीप लॉकिंग सीन के साथ बिकनी तो पहन लेंगी लेकिन न्यूड सीन नहीं देंगी। आलिया ने कहा कि वह ऎसा करने में सहज महसूस नहीं करतीं।
उन्होंने कहा कि अगर मुझे लगा कि सीन के हिसाब से ऎसा करना जरूरी है तो शायद एक बार सोच सकती हूं, लेकिन अगर लगा कि मैं इसमें सहज नहीं हूं तो मैं तुरंत ना करने से परहेज नहीं करूंगी।
इसके पहले आलिया भट्ट ने कहा था कि अगर यह स्क्रिप्ट के लिए जरूरी होगा तो वे अंग प्रदर्शन करेंगी, लेकिन अगर यह अनावश्यक होगा तो वे अपनी राय जताएंगी। वैसे आलिया ने अपने पापा महेश भट्ट की बोल्ड फिल्मों में काम करने से मना कर दिया था।
आलिया की पहली फिल्म "स्टूडेंट ऑफ द ईयर" में 21 चुंबन सीन थे। इस फिल्म में उन्होंने बिकीनी भी पहनी थी। वह अपनी आने वाली फिल्म "2 स्टेट्स" को लेकर भी चर्चा में हैं।
Published on:
16 Jan 2015 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
