
मुंबई। अब सनी लियोनी टीवी शो "स्पिल्ट्सविला" को होस्ट करती नजर आएंगी। हाल ही हुई बातचीत में उन्होंने शेयर की कुछ बातें।
"रागिनी एमएमएस-2" की सक्सेस से जिंदगी कितनी बदली?
बहुत बदली है। शायद अब लोगों को यकीन हो गया होगा कि मैं यहां घूमने-फिरने के लिए नहीं आई।
फिल्मों के ऑफर ज्यादा आने लगे हैं?
हां। ऑफर्स की झड़ी लगी हुई है और मैं तय नहीं कर पा रही हूं कि क्या छोडंू और क्या लपक लूं। कैसे एक फिल्म आपकी जिंदगी बदल देती है और लोग आपके चक्कर लगाने लगाते हैं।
"स्पिल्ट्सविला" के जरिए टीवी की ओर रूख क्यों किया?
जब मेरे पास शो का प्रस्ताव आया, तो मैं फ्री थी, इसलिए डिफरेंट ट्राइ किया।
कंटेस्टेंट्स को क्या टिप्स दिए?
मैंने उनसे यही कहा कि जिंदगी में ऎसा चांस फिर से नहीं मिलेगा, इसलिए जमकर एंजॉय करो।
शर्लिन चोपड़ा से कम्पेरीजन के लिए तैयार हैं?
कम्पेरीजन तो स्वाभाविक है। लेकिन शर्लिन और मेरी पर्सनैलिटी बिलकुल अलग है। मेरे फैंस मुझे पहले से ज्यादा बेहतर जान पाएंगे।
सनी कितनी अलग होगी?
लोगों को मेरे बारे में कुछ नया पता चलेगा। मुझे सिर्फ सेक्सी समझा जाता है, लेकिन मैं सिर्फ यही नहीं हूं।
क्या अडल्ट फिल्मों में काम बंद कर देंगी?
वह काम मैं "बिग बॉस" में एंटर करने से पहले ही बंद कर चुकी हूं।
हसबैंड डैनियल के बारे में बताएं।
डैनियल बहुत लविंग हैं। मेरे लिए हमेशा फूल और चॉकलेट लाते हैं। हम छह सालों से साथ हैं और वे आज भी वैसे ही हैं, जैसे शुरूआती दिनो में थे। वे मेरे लव हैं और हमारी जोड़ी कभी नहीं टूट सकती। (बीएनएस)
Published on:
16 Jan 2015 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
